Advertisement

यूपी: कानून व्यवस्था पर बिफरे DGP, अधिकारियों को दिया ये अल्टीमेटम

डीजीपी एचसी अवस्थी व एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने लखनऊ में पुलिसिंग की समीक्षा की. बीते दिनों से लगातार हो रही वारदातों पर डीजीपी ने नाराजगी जताई और गैंगस्टर अजीत सिंह हत्याकांड के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए.

लखनऊ पुलिस (फाइल फोटो) लखनऊ पुलिस (फाइल फोटो)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 07 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST
  • लखनऊ की कानून व्यवस्था पर बिफरे DGP
  • अधिकारियों को क्राइम कंट्रोल करने का अल्टीमेटम

बदायूं में गैंगरेप-मर्डर और लखनऊ में दिनदाहड़े हत्या के बाद उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर फिर से सवाल उठने लगे हैं. लगातार हो रही वारदातों पर डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने अफसरों की बैठक बुलाई. पुलिस कमिश्नर के साथ, ज्वाइंट सीपी क्राइम नीलाब्जा चौधरी, ज्वाइंट सीपी लॉ एंड आर्डर भी मीटिंग में मौजूद रहे.

डीजीपी एचसी अवस्थी व एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने लखनऊ में पुलिसिंग की समीक्षा की. बीते दिनों से लगातार हो रही वारदातों पर डीजीपी ने नाराजगी जताई और गैंगस्टर अजीत सिंह हत्याकांड के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए.

Advertisement

ठाकुरगंज में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, विभूति खंड में रिटायर्ड अधिकारी के घर डकैती, विकास नगर में बद्री सर्राफ के मालिक पर फायरिंग की घटनाओं पर डीजीपी ने कार्रवाई पर जवाब तलब किया. साथ ही लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों व अफसरों को हटाने के दिए निर्देश दिए. डीजीपी ने कहा कि क्राइम इंटेलिजेंस मजबूत करें और पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए.

देखेंः आज तक Live TV

डीजीपी एचसी अवस्थी ने थाने स्तर पर बनी क्राइम टीम और क्राइम ब्रांच की निष्क्रियता पर नाराजगी जताई. 2 घंटे चली डीजीपी की बैठक में अफसरों को पसीने आ गए. डीजीपी ने राजधानी में हो रही घटनाओं पर सख्ती से निपटने का अल्टीमेटम दिया है.

आपको बता दें कि बुधवार शाम को राजधानी के एक पॉश इलाके में दिनदहाड़े गोलीबारी से हड़कंप मच गया, जहां बेखौफ बदमाशों ने मऊ जिले की एक पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पति अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. अजीत, बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का करीबी माना जाता था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement