Advertisement

लखनऊ: IAS पत्नी ने लगाया दहेज-धोखाधड़ी का आरोप, 32 साल पहले हनीमून से शुरू हुआ था विवाद

लखनऊ में एक IAS पत्नी ने शादी के कई सालों बाद अपने ही रिटायर हो चुके IAS पति के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. आरोप है कि पति ने दहेज के लिए परेशान किया था. ये भी आरोप है कि पत्नी के नाम पर रेजिस्टर्ड प्रॉपर्टी में पति ने खुद को मालिक बनवा दिया था.

IAS पत्नी का रिटायर IAS पति पर केस, दहेज को लेकर आरोप ( सांकेतिक फोटो) IAS पत्नी का रिटायर IAS पति पर केस, दहेज को लेकर आरोप ( सांकेतिक फोटो)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 02 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST
  • रिटायर्ड IAS है पति, सैलरी हड़पने का भी आरोप
  • पति-पत्नी के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद

लखनऊ पुलिस के सामने एक अनोखा मामला आया है. रिटायरमेंट के करीब आईएएस पत्नी ने अपने रिटायर्ड हो चुके पति पर दहेज उत्पीड़न, धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. 32 साल पहले हनीमून से शुरू हुआ पति-पत्नी के बीच विवाद अब पुलिस के सामने पहुंच गया है.

लखनऊ के गोमती नगर थाने में महिला आईएएस ने अपने रिटायर आईएएस पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया कि उनके पति शादी के बाद से ही प्रताड़ित करते हैं.

Advertisement

5 मई 1990 को हुई शादी के बाद हनीमून के दौरान पति के शारीरिक तौर पर स्वस्थ ना होने की जानकारी हुई, जिसके बाद से पति ने मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.

पुलिस को दी तहरीर में महिला आईएएस ने आरोप लगाया कि 2004 से उनके पति उनकी पूरी तनख्वाह खुद हड़प कर सिर्फ खर्च के लिए ₹6000 महीना दे रहे हैं. 2015 में पत्नी के सैलरी अकाउंट में हेराफेरी कर अपना नाम जुड़वा लिया और फिर उसे अकाउंट में फर्जी ईमेल आईडी को जुड़वा कर उसका लेनदेन अपने पास मंगवाने लगे ताकि खाते में निकाली जा रही रकम की जानकारी ना हो सके.

इतना ही नहीं पीड़िता की अपनी कमाई से खरीदी गई तीन प्रॉपर्टी में भी हेराफेरी कर अपना नाम जुड़वा दिया और खुद उस प्रॉपर्टी के मालिक बन बैठे हैं. कोरोना काल के दौरान पत्नी को ब्लैक फंगस हुआ तो उसकी रिपोर्ट छिपाकर गलत दवा दी जाने लगी. किसी कोरोना काल के दौरान पति ने पत्नी के खाते से उसे बिना बताए 19.5 लाख रु निकाल लिए. जिसमें से 13.10 लाख शेयर मार्केट में लगा दिए और 6.40लाख के म्यूचुअल फंड में निवेश कर दिया.

Advertisement

हालांकि परिवार के बड़े बुजुर्गों के हस्तक्षेप के बाद पति ने यह रकम पत्नी को लौटा दी. पुलिस को दी तहरीर में महिला आईएएस ने गुहार लगाई है कि पुलिस उनके बैंक लोन के पेपर, पति का नाम संपत्ति से हटवा कर संपत्ति के कागजात दिलवा जाएं और पति बाला प्रसाद अवस्थी के खिलाफ उचित धाराओं में कार्रवाई की जाए.

फिलहाल महिला आईएएस के तरफ से दर्ज कराई गई अपने रिटायर आईएएस पति के खिलाफ तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement