Advertisement

लखनऊ गोलीकांडः बीजेपी सांसद की पुत्रवधु की मांग, पति आयुष और परिवार का हो नार्को टेस्ट

सांसद पुत्र आयुष किशोर की पत्नी अंकिता ने कहा कि यूपी की पुलिस पर उसे भरोसा नहीं है. इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए. शादी से पहले बेटा होने के आरोपों पर अंकिता ने अपने और अपने 7 साल के बेटे का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की है.

अंकिता ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है अंकिता ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 10 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST
  • अंकिता ने सीबीआई जांच की मांग की
  • कहा- बेटे और मेरा हो डीएनए टेस्ट
  • बोली- खाने की करा लें फोरेंसिक जांच

लखनऊ गोलीकांड मामले में नया मोड़ आ गया है. अब भारतीय जनता पार्टी के सांसद कौशल किशोर की पुत्रवधु अंकिता ने अपने पति आयुष और उनके परिवार वालों का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है. साथ ही अंकिता ने इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग भी की है.

सांसद पुत्र आयुष किशोर की पत्नी अंकिता ने कहा कि यूपी की पुलिस पर उसे भरोसा नहीं है. इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए. शादी से पहले बेटा होने के आरोपों पर अंकिता ने अपने और अपने 7 साल के बेटे का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की है.

Advertisement

आयुष को खाने में बेहोशी की दवा देने के आरोप पर अंकिता ने कहा कि वह खाना फॉरेंसिक परीक्षण के लिए देने को तैयार है, उसमें सब कुछ साफ हो जाएगा. अंकिता ने कहा कि वो इस सब में फंस गई है. उसकी बात कोई नहीं सुन रहा है. बीजेपी सांसद सब कुछ मैनेज कर रहे हैं.

अंकिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने मेरी एफआईआर भी दर्ज नहीं की. अब उसे निशाना बनाया गया है. अंकिता ने राज्य सरकार से इस मामले में इंसाफ देने का अनुरोध किया. उसने प्रशासन से आग्रह है कि पक्षपात ना करे. 

बता दें कि सांसद कौशल किशोर के फरार पुत्र आयुष ने एक वीडियो जारी कर अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए थे. उसने वीडियो में सफाई देते हुए बताया कि उसे पत्नी अंकिता सिंह ने फंसाया है. उसने कहा कि वो सरेंडर कर देगा. उसने कोई गलत काम नहीं किया है. उसने खुद पर गोली नहीं चलवाई. अगर वो उस दिन घर में होता तो उसकी हत्या कर दी जाती. उसे खाने में नशा दिया गया था. जिसकी वजह से वो तीन दिन लगातार नशे में रहा. उस लड़की ने मुझे पागल बना दिया.

Advertisement

आयुष ने एक और वीडियो जारी कर बताया कि 6 महीने पहले तक वो शान से जीता था लेकिन इस लड़की ने ऐसा फंसाया की पूरी जिंदगी बर्बाद हो गई. आयुष वीडियो में कह रहे हैं कि आज ये मेरे पिता से कह रही है कि उसे बहू का दर्जा चाहिए. इस देश में कई ऐसे लड़के-लड़कियां हैं जिसका काम ही यही है. अंकिता ने पैसों के लिए हनी ट्रैप किया. अच्छे घर के लड़कों को फंसाती है.

ये भी पढ़ेंः

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement