Advertisement

पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का निजी सचिव गिरफ्तार, नौकरी के नाम पर ठगी का आरोप

पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के प्राइवेट निजी सचिव अरमान समेत 5 लोगों को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. इन पर बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी का आरोप है.

अरमान खान समेत पांच आरोपी गिरफ्तार अरमान खान समेत पांच आरोपी गिरफ्तार
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 21 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST
  • अरमान खान समेत 5 आरोपी गिरफ्तार
  • बाकी आरोपियों की तलाश में UP STF

समाजवादी पार्टी (सपा) नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव अरमान समेत 5 लोगों को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. इन पर बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी का आरोप है. अरमान खान के अलावा असगर अली, मोहम्मद फैजी, विशाल गुप्ता, अमित राव को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार आरोपियों के पास से 7 मोबाइल, 57 चेक हस्ताक्षर के साथ, पांच कूट रचित आईडी कार्ड, 22 नियुक्त पत्र, 14 व्यक्तियों के शैक्षिक प्रमाण पत्र, दो सचिवालय पास बिना हस्ताक्षर युक्त मिला है. इन पांचों को यूपी एसटीएफ ने हजरतगंज इलाके से किया गिरफ्तार किया है. अब पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Advertisement

यूपी एसटीएफ का कहना है, 'हमें सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने की लगातार शिकायत मिल रही थी. इन शिकायत पर हमने कार्रवाई तो पता चला कि पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या का निजी सचिव अरमान खान, असगर अली, जमील, फैजी, विशाल गुप्ता, अमित राव, मुन्नवर, सैफी आदि ठगी का काम करते हैं.'

यूपी एसटीएफ ने कहा, 'आज हमने अरमान खान, फैजी, विशाल, असगर अली और अमित राव को गिरफ्तार कर लिया. असगर अली ने बताया कि मैं देवरिया का रहने वाला हूं और आउट सोर्सिंग पर कई विभागों में काम किया हूं, सरकारी पत्र और विभागों की जानकारी रखता हूं, लड़कों फंसाने का काम जामिल करता था.'

यूपी एसटीएफ ने कहा, 'अमित राव, अरमान व फैजी के माध्यम से इस गैंग से जुड़ा और असगर के माध्यम से लड़कों से नियुक्ति के नाम पर पैसे लेता था. अरमान से अन्य विभागों में ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए फोन कराता था, जिससे उसकी अपने क्षेत्र में धाक बनी रहती थी.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement