Advertisement

Lucknow: छेड़छाड़ से परेशान छात्राओं ने खुद को घर में किया कैद

लखनऊ में छेड़छाड़ से परेशान छात्राओं ने खुद को घर में कैद कर लिया है. 25 तारीख को दोनों छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी. मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने रोक लिया और अश्लील कमेंट करते हाथ पकड़ कर खींच दिया.

काकोरी थानाक्षेत्र की घटना काकोरी थानाक्षेत्र की घटना
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 05 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST
  • लखनऊ के काकोरी थानाक्षेत्र की घटना
  • अभी तक पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में छेड़छाड़ से परेशान छात्राओं ने खुद को घर में कैद कर लिया है. आरोप है कि वूमेन पॉवर लाइन 1090 पर शिकायत और थाने पर भी शिकायत करने के बाद बदमाशों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे डरकर दोनों छात्राओं ने अपने आपको खुद ही घर में कैद कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, काकोरी थाना क्षेत्र में रहने वाली दो पीड़ित छात्रा एक निजी स्कूल में पढ़ती हैं. दोनों छात्राएं 25 तारीख को तकरीबन 9:00 बजे घर से दादी को खाना देने जा रहे थीं. इस दौरान मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने रोक लिया और अश्लील कमेंट करते हाथ पकड़ कर खींच दिया.

Advertisement

बदमाशों से हाथ छुड़ाकर जब छात्राएं भागने लगी तो जमीन पर गिरकर घायल हो गईं. छात्राओं से बदमाश भिड़ गए और उनका मोबाइल भी छीन लिया. इस पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए हैं और बदमाश मौके से फरार हो गए. इसके बाद छेड़छाड़ से परेशान छात्राओं ने शिकायत की लेकिन बदमाशों ने किडनैप कर हत्या की धमकी दी.

पीड़ित छात्राओं के मुताबिक, उन्होंने वूमेन पॉवर लाइन 1090 पर शिकायत की, जहां पर थाने को जाने को कहा गया है. परिजन दोनों छात्राओं को लेकर थाने पहुंचे और थाने पर तहरीर दी. पुलिस ने अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की, जिसके डर से छात्राओं ने खुद को घर में कैद कर लिया है.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement