Advertisement

मॉडलिंग के नाम पर युवती से कराया न्यूड फोटो शूट, फिर किया सोशल मीडिया पर अपलोड, FIR दर्ज

पीड़िता को उन्हीं के एक साथी ने बनारस आने का ऑफर दिया गया था. कहा गया था कि मॉडलिंग के लिहाज से बनारस में उनका शानदार एड शूट किया जाएगा.

युवती का न्यूड फोटो शूट सोशल मीडिया पर अपलोड, शिकायत दर्ज ( सांकेतिक फोटो) युवती का न्यूड फोटो शूट सोशल मीडिया पर अपलोड, शिकायत दर्ज ( सांकेतिक फोटो)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 28 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST
  • युवती का न्यूड फोटो शूट कर किया सोशल मीडिया पर अपलोड
  • मॉडलिंग करवाने के बहाने धोखा

लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहां पर एक युवती को मॉडलिंग करवाने के बहाने बड़ा धोखा दिया गया. पीड़िता से पहले न्यूड फोटोशूट कराया गया और बाद में साजिश के तहत उन फोटोज को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया. अब आरोपियों द्वारा दो लाख रुपये की मांग की जा रही है. इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है.

Advertisement

न्यूड फोटो शूट किया सोशल मीडिया पर अपलोड

पीड़िता को उन्हीं के एक साथी द्वारा बनारस आने का ऑफर दिया गया था. कहा गया था कि मॉडलिंग के लिहाज से बनारस में उनका शानदार एड शूट किया जाएगा. उस समय पीड़िता को इस बात का अंदाजा नहीं था कि इस एड शूट के बहाने उनके साथ बड़ा धोखा होने वाला है. वे अपने साथी की बातों में आ गईं और एड शूट के लिए लखनऊ से बनारस चली गईं.

बनारस में पीड़िता का एक एड शूट भी किया गया. हैरानी की बात ये रही कि मॉडलिंग के नाम पर पीड़िता का न्यूड फोटोशूट किया गया. बाद में उस न्यूड फोटोशूट को टेलीग्राम जैसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दिया गया. जब पीड़िता को इसकी जानकारी मिली, उसने फोटोज हटाने की बात कही.

आरोपियों ने मांगे पीड़ित से 2 लाख रुपये

Advertisement

लेकिन आरोपियों ने तब 2 लाख रुपये की मांग कर दी और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. अब पीड़िता ने गोमतीनगर थाने क्षेत्र के पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज करवा दी है. FIR हो गई है और आरोपियों की धरपकड़ का प्रयास है. अभी तक इस मामले में पुलिस या फिर पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. सिर्फ शिकायत दर्ज हुई है और जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement