Advertisement

फ्रांस कार्टून विवाद पर नफरत फैलाने का आरोप, लखनऊ से एक शख्स गिरफ्तार

लखनऊ के इस शख्स पर आरोप है कि इसने फ्रांस में हुई घटना के बाद लोगों से सोशल मीडिया पर एकजुट होने का आह्वान किया था. ये शख्स लोगों को जुटाकर नफरत फैलाने का काम कर रहा था. जिसके बाद एटीएस के इनपुट पर इस शख्स को गिरफ्तार किया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 07 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST
  • नफरत फैलाने के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार
  • लखनऊ पुलिस और एटीएस की कार्रवाई
  • पुलिस पर ज्यादती का आरोप

फ्रांस में विवादित कार्टून को लेकर लखनऊ में भड़काऊ संदेश भेजने और नफरत फैलाने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी एटीएस के इनपुट के आधार पर की गई है. 

इस शख्स पर आरोप है कि इसने फ्रांस में हुई घटना के बाद लोगों से सोशल मीडिया पर एकजुट होने का आह्वान किया था. ये शख्स लोगों को जुटाकर नफरत फैलाने का काम कर रहा था, जिसके बाद एटीएस के इनपुट पर इस शख्स को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

पुलिस ने कहा है कि गिरफ्तार शख्स का नाम नईम सिद्दीकी है. पुलिस के मुताबिक नईम सिद्दीकी शुक्रवार को जुमे के दिन लोगों को जमा कर नफरत फैला रहा था. 

नईम सिद्दीकी की बेटी जैनब सिद्दीकी भी  CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल रही है. जैनब सिद्दीकी के घर जब उसके पिता को गिरफ्तार करने पुलिस और एटीएस की टीम पहुंची थी तो काफी हंगामा हुआ था. जैनब सिद्दीकी ने पिता को पुलिस द्वारा जबरदस्ती उठा ले जाने का आरोप भी लगाया था. 

लखनऊ सेंट्रल जोन के डीसीपी सोमेन वर्मा के मुताबिक आरोपी नईम सिद्दीकी सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने का काम कर रहा था और फ्रांस की घटना पर सोशल मीडिया पर लोगों को एकजुट कर नफरत फैला रहा था. इस मामले में उसे गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस मामले में थाना सरोजनीनगर में मुकदमा दर्ज किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement