Advertisement

ट्रक छोड़ने के बदले 2000 रुपये मांग रहा था पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल होने पर सस्पेंड

वीडियो में साफ तौर से सुना जा सकता है कि चालक ₹1000 रुपये देने की बात कर रहा है लेकिन पुलिसकर्मी ₹2000 की मांग करता है और यह भी कहता है कि थाने का यही रेट है.

ट्रक ड्राइवर से पुलिस मांग रहा था पैसा (सांकेतिक फोटो) ट्रक ड्राइवर से पुलिस मांग रहा था पैसा (सांकेतिक फोटो)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 18 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:38 AM IST
  • ट्रक ड्राइवर से मांगे जा रहे थे 2000 रुपये
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

लखनऊ पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ट्रक छोड़ने के एवज में चालक से 2000 रुपये मांग रहे हैं. जानकारी के मुताबिक लखनऊ के थाना काकोरी क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में थाने के अंदर बैठा एक पुलिसकर्मी एक ट्रक को छोड़ने के एवज में ₹2000 की मांग करता है. हालांकि इस दौरान ट्रक चालक की तरफ से ₹1000 देने की बात कही जा रही है. 

Advertisement

वीडियो में साफ तौर से सुना जा सकता है कि चालक ₹1000 रुपये देने की बात कर रहा है लेकिन पुलिसकर्मी ₹2000 की मांग करता है और यह भी कहता है कि थाने का यही रेट है. पुलिसकर्मी कहता है कि यह पैसा ऊपर तक जाता है. ऐसे में ट्रक चालक ₹2000 देने के लिए निकालता है. यह पूरा वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

UP की राजधानी

दिनांक 13/05/2021

स्थान- "बिस्मिल" का थाना काकोरी- ट्रक छोड़ने का रु० 2000 ही रेट है !@LkoCp @dhrubathakur @lkopolice @Uppolice pic.twitter.com/mdkIPkzzRY

— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) May 18, 2021

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इसे ट्वीट किया था और दोषी पुलिसकर्मी खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही है. 

डीसीपी साउथ जोन ख्याति गर्ग के मुताबिक, यह वीडियो सोशल मीडिया से प्राप्त हुआ था, जिसमें थाने के अंदर एक पुलिसकर्मी रुपए लेते हुए दिखाई दे रहा है. मामले की जांच की गई है और जांच के बाद पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement