Advertisement

लखनऊ में पुलिस का ऑपरेशन रंगबाज, अश्लील हरकत करने वाला शख्स गिरफ्तार

लखनऊ की ग्रामीण पुलिस थाना निगोहा में ऑपरेशन रंगबाज के तहत एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जो महिलाओं पर फब्तियां कसता था और अश्लील गाना गाता था.

लखनऊ पुलिस (फाइल फोटो- पीटीआई) लखनऊ पुलिस (फाइल फोटो- पीटीआई)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 03 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST
  • मनचलों के खिलाफ पुलिस की सख्ती
  • पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया
  • पुलिस का ऑपरेशन रंगबाज

लखनऊ में महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कसने वालों, इरादतन तंग करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. ऐसे मनचलों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. लखनऊ में आईजी के निर्देश के बाद ऑपरेशन रंगबाज चलाया गया. 

लखनऊ की ग्रामीण पुलिस थाना निगोहा में ऑपरेशन रंगबाज के तहत एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जो महिलाओं पर फब्तियां कसता था और अश्लील गाना गाता था. पुलिस को इस शख्स के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी. इसके बाद इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

बता दें कि यूपी सरकार द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत लखनऊ जोन में छेड़छाड़ और महिलाओं के साथ अभद्रता करने वाले आरोपियों के खिलाफ यह अभियान चलाया जा रहा है. 
  
आरोपी जसकरन ग्राम कासिमपुर थाना निगोहा का रहने वाला है. पुलिस को कई दिनों से मिराखनगर बजारा के पास महिलाओं पर फब्तियां कसने और अश्लील हरकतों की शिकायत मिल रही थी. इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को बजारा के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 के तहत कार्रवाई की जा रही है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement