Advertisement

लखनऊ: 18 दिन बाद नाबालिग ने अस्पताल में तोड़ा दम, तीन लड़कों ने किया था बलात्कार

लखनऊ में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार वाले मामले ने काफी तूल पकड़ा है. अब उस पीड़ित लड़की की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. पुलिस ने इस केस में अभी तक सिर्फ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

लखनऊ में 14 वर्षीय लड़की की मौत, हुआ था बलात्कार (सांकेतिक फोटो) लखनऊ में 14 वर्षीय लड़की की मौत, हुआ था बलात्कार (सांकेतिक फोटो)
सत्यम मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 24 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:17 AM IST
  • पुलिस ने मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार
  • दो अन्य आरोपी हुए फरार, पुलिस कर रही तलाश

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई है. लड़की के साथ कुछ युवकों ने बलात्कार किया था. गंभीर हालत में पहले उस लड़की को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. फिर अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद लड़की का घर पर ही इलाज जारी था. लेकिन शनिवार को पीड़ित लड़की की तबीयत फिर अचानक से बिगड़ी और उसे केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया जहां अब इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई.

Advertisement

घटना की बात करें तो दुबग्गा के जेहटा का रहने वाला प्रियांशु यादव और युवती की मुलाकात फेसबुक और इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी और फिर मिलने जुलने का सिलसिला शुरू हो गया था. पांच मई को आरोपी प्रियांशु ने उस लड़की को अम्रपाली में मिलने के लिए बुलाया था. उस दिन युवती को पहले अपने कोचिंग सेंटर में जाना था. ऐसे में वो काम खत्म करने के बाद वो अम्रपाली चली गई थी. वहां पर प्रियांशु के अलावा दो और लड़के मौजूद थे, जो आरोपी के ही दोस्त रहे. सभी ने मिलकर लड़की के साथ रेप किया और बाद में मारपीट भी की. 

शुरुआत में लड़की द्वारा उस घटना के बारे में परिवार को नहीं बताया गया था. लेकिन जब 6 मई को तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, तब जाकर परिवार को बलात्कार वाली बात पता चली और फिर पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज करवाई गई. तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी प्रियांशु यादव को गिरफ्तार किया. अभी प्रियांशु जेल में है, लेकिन उसके दोनों साथी फरार चल रहे हैं. पुलिस को उनकी तलाश जारी है लेकिन पीड़ित के परिजन आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस ही आरोपियों को बचाने का काम कर रही है और उनके स्तर पर बड़ी लापरवाही हो रही है.

Advertisement

युवती की मौत के बाद से परिजन काफी नाराज हैं. गांव वालों ने भी रोड जाम करके पुलिस के खिलाफ मुख्य आरोपी के साथ घटना में शामिल दो अन्य लड़कों को बचाने का आरोप लगाया है. लेकिन पुलिस की तरफ से इन आरोपों को नकार दिया गया है और जांच जारी की बात कही गई है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement