Advertisement

लखनऊ: पुलिस और अपराधियों के बीच फायरिंग से दहला ठाकुरगंज, तस्कर को ऐसे दबोचा

पुलिस के मुताबिक, गोलीबारी के बाद पकड़े गए गांजा तस्कर महेंद्र रस्तोगी पर पहले से अलग-अलग थानों में 19 मुकदमे दर्ज हैं.  फिलहाल, उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

गोली लगने के बाद घायल गांजा तस्कर. पास में गिरा बंदूक. गोली लगने के बाद घायल गांजा तस्कर. पास में गिरा बंदूक.
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 01 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:01 AM IST
  • ठाकुरगंज थानाक्षेत्र के आईआईएम रोड पर हुई मुठभेड़
  • गांजा तस्कर के खिलाफ पहले से दर्ज हैं 19 मुकदमे

लखनऊ का ठाकुरगंज इलाका सोमवार देर शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. दरअसल, पुलिस की टीम एक बदमाश को साथ लेकर गांजा बरामद करने गई थी. मौके पर पहुंचने से पहले गांजा तस्कर ने पुलिस की टीम को दिख लिया जिसके बाद उसने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और गांजा तस्कर के पैर में गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया. मामला ठाकुरगंज थानाक्षेत्र के आईआईएम रोड का है.

Advertisement

दरअसल, पुलिस ने एक वांटेड को पहले गिरफ्तार किया था. उसने पूछताछ में ठिकाने पर गांजा तस्करी और खेप होने की बात कही थी. इसके बाद पुलिस वांटेड को लेकर गांजा बरामद करने उसके बताए ठिकाने पर पहुंची. यहां पुलिस की टीम को देख गांजा तस्कर महेंद्र रस्तोगी ने पुलिस की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. 

गोलियों की आवाज सुनकर पुलिस की टीम ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस की एक गोली गांजा तस्कर महेंद्र रस्तोगी के पैर में जा लगी. इसके बाद महेंद्र रस्तोगी मौके पर ही गिर गया. फिर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक बंदूक बरामद की गई है. फिलहाल, पुलिस की निगरानी में उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गांजा तस्कर महेंद्र रस्तोगी पर दर्ज हैं 19 मुकदमे

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, गोलीबारी के बाद पकड़े गए गांजा तस्कर महेंद्र रस्तोगी पर पहले से अलग-अलग थानों में 19 मुकदमे दर्ज हैं.  फिलहाल, उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement