
लख़नऊ में युवक पर धर्म बदलवाकर पीड़ित की पत्नी को डरा धमकाकर घर से भगा ले जाने का मामला सामने आया. पुलिस ने पीड़ित पति की तहरीर पर मुकदमा लिख कर आरोपी युवक की तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, उन्नाव के रहने वाले युवक ने लखनऊ के थाना पारा में तहरीर देकर बताया है कि उसकी शादी पारा में रहने वाले युवती से हुई थी, जिस मोहल्ले में उसका ससुराल है, वहां हरदोई का रहने वाले नौशाद अली किराए पर कमरा लेकर रहता था, 3 महीने पहले उसकी पत्नी को नौशाद ने झांसा देकर जेवरात और रुपयों सहित घर से भगा लिया.
पति का आरोप है कि आरोपी ने पहले उसकी पत्नी को प्रेम जाल में फंसाया, उसके बाद शादी का प्रस्ताव दिया, हालांकि उसे धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा तो पत्नी ने मना कर दिया लेकिन उसके बाद उसने रुपयों का लालच दिया और यह भी कहा कि अगर धर्म नहीं बदलोगी तो पूरे घर को बदनाम करे देंगे.
पति का आरोप है कि नौशाद की धमकी के बाद उसकी पत्नी ने धर्म बदल लिया और इसके बाद नौशाद उसे लेकर फरार हो गया. पति की शिकायत पर पुलिस ने विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020 और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा लिख कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
डीसीपी दक्षिण रवि कुमार का कहना है कि एक व्यक्ति ने तहरीर दी है, जिसमें उसने बताया था कि उसकी पत्नी को मुस्लिम युवक ने धोखा और धमकी देकर अपने साथ भगा ले गया है और उसका धर्म परिवर्तन करा दिया गया है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.