Advertisement

झारखंड: जादू-टोना के आरोप में अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने चार घंटे में कर दिया खुलासा

मामला गढ़वा जिले रमकंडा थाना क्षेत्र के परसर गांव का है जहां एक अधेड़ उम्र के एक शख्स को उसके ही गांव के कुछ युवकों ने पीट-पीटकर और गला दबाकर मार डाला है.

पुलिस ने कुछ ही घंटों में मामले का खुलासा कर दिया पुलिस ने कुछ ही घंटों में मामले का खुलासा कर दिया
सत्यजीत कुमार
  • गढ़वा,
  • 15 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:40 AM IST
  • पुलिस ने चार आरोपियों को किया अरेस्ट
  • मृतक पर ओझागुड़ी करने का था शक
  • पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की

झारखंड राज्य में एक युवक को उसके ही गांव के कुछ लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला. वह भी इस आरोप में कि वो ओझगुणी में लिप्त था यानी जादू-टोना का काम करता था.

मामला राज्य के गढ़वा जिले रमकंडा थाना क्षेत्र के परसर गांव का है जहां एक अधेड़ उम्र के एक शख्स को उसके ही गांव के कुछ युवकों ने पीट-पीटकर और गला दबाकर मार डाला.

Advertisement

जब ये मामला पुलिस की जानकारी में पहुंचा तो पुलिस ने इस मामले को महज चार घंटे में ही खोलकर रख दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है.

घटना रमकंडा थाना क्षेत्र के परसर गांव की है, जहां अधेड़ उम्र के एक युवक की हत्या कर दी गई है. जैसे ही इस मामले की जानकारी रमकंडा थाना क्षेत्र की पुलिस को हुई वैसे ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी.

क्लिक करें: दिल्ली पुलिस ने जबरन उगाही के गैंग का किया भंडाफोड़, 2 लड़कियों समेत 4 गिरफ्तार

मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक सुरेश यादव शादी में गए हुए थे और काफी देर तक नहीं आए तो उनकी खोजबीन शुरू की गई. इसके कुछ देर बाद उनका शव गांव के किनारे ही पड़ा मिला, जिससे साफ था कि उनकी हत्या की गई है.

Advertisement

इस मामले पर आजतक से बात करते हुए डीएसपी मुख्यालय ने कहा है कि इसकी हत्या ओझगुणी के आरोप में और गाय द्वारा खेत को चराने के विवाद में कर दी गई है. इस मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों ने बताया ''उसकी ओझगुणी के चलते हम लोगों को तकलीफ हो रही थी और उसने खेत भी चरा दिया था जिसके चलते हम लोगों ने परेशान होकर हत्या कर दी. (इनपुट-गढ़वा से चंदन कश्यप)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement