Advertisement

मध्यप्रदेश: सगाई के बाद भी गर्लफ्रेंड से बात करने पर पिता ने बेटे की हत्या की, मां-बहन ने लाश ठिकाने लगाई

रामकृष्ण की मां, पिता और बहन उसके दूसरी लड़की से बात करने से परेशान थे. 2 जनवरी की रात वह उसी लड़की से बात रहा था. इस बीच पिता और रामकृष्ण में विवाद हुआ. पिता ने उसे धक्का दिया और रामकृष्ण का सिर दीवार से जा टकराया.

तस्वीर रामकृष्ण की है, जिसकी हत्या 2 जनवरी की रात उसके पिता ने ही कर दी. तस्वीर रामकृष्ण की है, जिसकी हत्या 2 जनवरी की रात उसके पिता ने ही कर दी.
रवीश पाल सिंह
  • ,
  • 18 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST
  • रामकृष्ण का परिवार से अक्सर होता था विवाद
  • पूछताछ में मां-पिता और बहन ने जुर्म कबूला
  • अदालत ने तीनों आरोपियों को जेल भेजा

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में एक पिता ने ही अपने बेटे की हत्या कर दी. इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी और बेटी के साथ मिलकर बेटे की लाश को ठिकाने भी लगा दिया. पुलिस ने 15 दिन बाद मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने एक रस्सी के सहारे इस केस को सुलझा लिया.

बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि घटना निबोला थाना इलाके के धुलकोट गांव की है. 5 जनवरी को रूपरेल नदी में रामकृष्ण नाम के युवक की लाश मिली थी. लाश के हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए थे. जांच में सामने आया कि मृतक का अपने परिवार से विवाद रहता था. जांच आगे बढ़ाने पर मृतक के घर पर भी वही रस्सी मिली, जो लाश के हाथ-पैर में बंधी थी. इस आधार पर रामकृषण के पिता, मां और बहन से पूछताछ की गई. उन्होंने जुर्म स्वीकारते हुए हत्या की बात कबूल कर ली.

Advertisement

बाथरूम की दीवार से टकरा गया था सिर

रामकृष्ण के मां, पिता और बहन ने बताया कि उसकी सगाई हो गई थी. इसके बावजूद वह दिनभर किसी दूसरी लड़की से बात करता था. 2 जनवरी की रात करीब 10 बजे घर पर रामकृष्ण फोन पर लड़की से बात रहा था. इस बात से उसके पिता भिमान सिंह नाराज हो गए और रामकृष्ण पर चिल्लाए. दोनों के बीच विवाद हुआ. उन्होंने रामकृष्ण को चांटे मारे और धक्का दे दिया था. धक्का देने से रामकृष्ण बाथरूम की दीवार से टकराकर जमीन पर गिर गया. इसके बाद पिता ने रामकृष्ण की छाती पर जोर से लात मार दी. जब रामकृष्ण के शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो पिता ने घबराकर रस्सी से उसके हाथ-पैर बांध दिए. इसके बाद पिता, मां जमनाबाई और बहन कृष्णा बाई ने मिलकर लाश को रूपरेल नदी मे फेंक दिया. आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया.

Advertisement

अशोक सोनी के इनपुट के साथ

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement