Advertisement

MP: पढ़ाई के लिए दिया था फोन, लगी Freefire गेम की लत, अपने ही घर से चुराया सोना और कैश

मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है. दरअसल, अभिभावकों ने ऑनलाइन क्लास के लिए बच्चों को मोबाइल दे दिया. इस दौरान बच्चों को ऑनलाइन गेम की लत लग गई. बच्चों ने फ्री फायर गेम के लिए अपने ही घर से जेवर और कैश की चोरी कर ली.

फाइल फोटो. फाइल फोटो.
लोकेश चौरसिया
  • छतरपुर,
  • 01 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST
  • अभिभावकों ने ऑनलाइन क्लास के लिए दिया था मोबाइल
  • पढ़ाई के दौरान बच्चों को लगी ऑनलाइन गेम खेलने की लत

मध्यप्रदेश में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, एक दंपती ने अपने बच्चों को ऑनलाइन क्लास के लिए मोबाइल खरीद कर दिया था. इस दौरान बच्चों को ऑनलाइन गेम की आदत लग गई. इसके बाद बच्चों ने ऑनलाइन गेम फ्री फायर के लिए अपने ही घर में कैश और जेवर की चोरी कर ली. पुलिस के मुताबिक, दोनों बच्चे नाबालिग हैं और उन्होंने मोबाइल गेम के लिए घर से 4 तोला सोना के जेवर और 20 हजार रुपए कैश की चोरी कर ली.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, एक बच्चे की उम्र 16 जबकि दूसरे की उम्र 12 साल है. दोनों बच्चे पड़ोसी हैं. दोनों बच्चों के पास ऑनलाइन क्लास के लिए मोबाइल रहता था. इस दौरान दोनों को ऑनलाइन गेम की लत लग गई. फिर 12 साल के नाबालिग ने सितंबर महीने में अपनी मां का सोने का हार और कुछ रुपए चोरी कर लिए. उसने जेवर और कैश अपने घर से ले जाकर अपने 16 साल के दोस्त और एक अन्य नाबालिग को दे दिया. फिर तीनों ने मोबाइल में 14 हजार रुपए का बैलेंस करा लिया. 

इस दौरान तीनों ने मिलकर जेवर बेच दिए और नया मोबाइल और बैलेंस डालने के लिए रुपए रख लिए. उधर, नाबालिग अपने घर से थोड़े-थोड़े दिन में कैश भी चुराते रहे. इस दौरान घर वालों को पता नहीं चला कि उनके घर से कैश और जेवर की चोरी हो गई है. हालांकि कुछ दिनों बाद जब कैश कम होने की आशंका हुई तो 12 साल के बच्चे की मां ने अपने बेटे के मोबाइल में वॉइस कॉल की रिकॉर्डिंग को चालू कर दिया. फिर जब नाबालिग के दोस्त की कॉल आई और बातचीत हुई तो उसकी मां के सामने पूरा मामला खुल गया. बच्चे की मां की शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सोने के जेवरात वापस दिलवाए. 

Advertisement

क्या होता है फ्री फायर गेम

Freefire गेम  में 10 मिनट की बैटल होती है. इसमें जल्दी-जल्दी अपडेट्स मिलते हैं, जिसमें यूजर्स को नए-नए विपन्स खरीदने का मौका मिलता है. फ्री फायर को दोस्तों के साथ मिलकर खेला जा सकता है, इसमें टीम के साथ खेलना यूजर्स को काफी पसंद आता है. गेम खेलने और गेम के लेवल को अपग्रेड करने के चलते पैसे देने पड़ते हैं.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement