Advertisement

मध्यप्रदेश: कुएं में मिला बाघिन का शव, शिकारियों ने निकाले नाखून और दांत

बांधवगढ़ नेशनल पार्क के क्षेत्र संचालक विंसेंट रहीम के मुताबिक घटना जन्माष्टमी से ठीक पहले की है. जब बीट गार्ड्स को जंगल के एक हिस्से से तेज़ दुर्गंध की जानकारी मिली. सूचना पर वन विभाग के अमले ने जब तलाशी अभियान चलाया तो दमना बीट के कुएं में बाघिन का शव तैरता मिला.

कुएं में मिला बाघिन का शव (फोटो- आजतक) कुएं में मिला बाघिन का शव (फोटो- आजतक)
रवीश पाल सिंह
  • ,
  • 03 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST
  • शिकारियों के हत्थे चढ़ी बाघिन
  • कुएं से सड़ती हुई लाश बरामद

टाइगर स्टेट के नाम से मशहूर मध्यप्रदेश में एक बार फिर शिकारियों ने बाघिन को अपना शिकार बनाया है. बांधवगढ़ नेशनल पार्क के मानपुर बफर परिक्षेत्र के दमना बीट के बांसा गांव के नजदीक एक कुएं में बाघिन का शव मिला है. मालूम होता है बाघिन के गले में तार बांधकर, भारी पत्थरों के साथ कुएं में फेंका गया था. शिकारियों ने मारने के बाद बाघिन के दांत और नाखून निकाल लिए थे. 

Advertisement

बांधवगढ़ नेशनल पार्क के क्षेत्र संचालक विंसेंट रहीम के मुताबिक घटना जन्माष्टमी से ठीक पहले की है. जब बीट गार्ड्स को जंगल के एक हिस्से से तेज़ दुर्गंध की जानकारी मिली. सूचना पर वन विभाग के अमले ने जब तलाशी अभियान चलाया तो दमना बीट के कुएं में बाघिन का शव तैरता मिला.

और पढ़ें- MP: जो पहले नहीं हुआ वो दिखा, बाघिन की मौत के बाद बाघ कर रहा परिवार का काम

बाघिन के शव को दोनों तरफ से तार से और पत्थरों से बांध कर पानी मे फेंका गया था. ताकि शव पानी से बाहर ना निकले. लेकिन शव गलने के चलते फूल कर पानी से बाहर आ गया.

 

क्षेत्र संचालक विसेंट रहीम ने बताया कि स्नीफर डॉग की मदद से शिकारियों के निशान और उनके ठिकानों को तलाशा जा रहा है. आपको बता दें कि इससे पहले भी अक्टूबर 2020 को बांधवगढ़ की सोलो नाम की बाघिन का उसके शावक के साथ शिकार कर लिया गया था. इस घटना के एक साल बीत चुके हैं लेकिन अभी तक उसके आरोपियों का पता नहीं चल सका है. 

Advertisement

रवींद्र शुक्ला की रिपोर्ट...

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement