मध्यप्रदेश: पिस्टल जैसा लाइटर दिखकर लूट लिया, वायरल हो रहा इंदौर का वीडियो

इंदौर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पिस्टल जैसा लाइटर दिखाकर दो बदमाश पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
वायरल हो रहा सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा सीसीटीवी फुटेज
aajtak.in
  • इंदौर,
  • 13 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST
  • संयोगिता गंज थाना क्षेत्र की घटना
  • दोनों आरोपी जफर और अमन गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के इंदौर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पिस्टल जैसा लाइटर दिखाकर दो बदमाश पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

दरअसल, संयोगिता गंज थाना क्षेत्र में देर रात करीब तीन बजे सुयश गुप्ता के पेट्रोल पंप पर दो लोग आए और पहले एक बॉटल में पेट्रोल खरीदा, फिर वही पेट्रोल कर्मचारी पर डालते हुए उसे ज़िंदा जला देने की धमकी देते हुए पैसा लूटना चाहा. इस दौरान बदमाशों ने कर्मचारी को पिस्टल दिखाया, जो असल में लाइटर था.

Advertisement

लुटेरों ने जब कैश देखा तो केवल इक्कीस सौ रुपये ही उन्हें मिले, उनके पास एक लाइटर नुमा पिस्टल भी थी, जिससे धमकाया. खैर ज़्यादा पैसा नहीं मिलने और कर्मचारियों के इकट्ठा होने से दोनों बदमाश अपनी स्कूटी छोड़कर भाग गए. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों जफर और अमन को गिरफ्तार कर लिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement