Advertisement

MP: शराब के लिए नहीं दिए रुपये तो लिव-इन पार्टनर ने काट दी नाक

खंडवा सिटी कोतवाली प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि सोनू को पड़ोसियों की मदद से अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां इलाज के बाद अब वह खतरे से बाहर है.

घायल महिला की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. (सांकेतिक तस्वीर) घायल महिला की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. (सांकेतिक तस्वीर)
रवीश पाल सिंह
  • खंडवा,
  • 27 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST
  • खंडवा के बमनगांव का है सनसनीखेज मामला
  • पति के मौत के बाद प्रेमी के साथ रहती है महिला
  • शराब के लिए प्रेमी रोज करता था पैसों की मांग

मध्य प्रदेश के खंडवा ज़िले में एक शख्स ने लिव इन रिलेशनशिप में रह रही अपनी प्रेमिका की कुल्हाड़ी से नाक काट दी. उस महिला का दोष सिर्फ इतना था कि उसने शराब के लिए दो सौ रूपये मांगने पर उसे देने से मना कर दिया था. 

घटना खंडवा के बमनगांव का है. यहाँ 35 वर्षीय महिला सोनू अपने प्रेमी लवकुश के साथ दो साल से लिव इन रिलेशन में रह रही थी. सोनू के पति की आठ साल पहले मृत्यु हो चुकी थी. वह खेतों में मजदूरी करके किसी तरह अपना गुज़र-बसर कर रही है, उसका प्रेमी लवकुश शराब के नशे में रहता है और कुछ काम -धंधा नहीं करता है. 

Advertisement
महिला अपने प्रेमी के साथ दो साल से लिव इन रिलेशन में रह रही थी.

शनिवार की सुबह वह शराब के नशे में धुत्त था और उसने फिर शराब पीने के लिए सोनू से पैसे मांगे. सोनू खेत में मज़दूरी के लिए जा रही थी. उसने पैसे होने से इंकार किया तो गुस्से में लवकुश ने कुल्हाड़ी से उसकी नाक काट दी.

इसे भी पढ़ें--- 4 ट्रकों से शुरू होकर 200 करोड़ कैश तक ऐसे पहुंचा मामला, जानें पीयूष जैन की पूरी कहानी 

खंडवा सिटी कोतवाली प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि सोनू को पड़ोसियों की मदद से अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां इलाज के बाद अब वह खतरे से बाहर है. 

इधर, लवकुश के खिलाफ सोनू की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement