Advertisement

MP: लिव इन पार्टनर की हत्या कर शव किचन में गाड़ दिया, यूं हुआ खुलासा

जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम पहुंची तो देखा कि किचन के पास के फर्श पर बेतरतीब तरीके के पेंट किया हुआ था. शक़ होने पर जब पुलिस ने यहां खुदाई करवाई तो एक महिला के हाथ ज़मीन में गड़े हुए दिखाई दिए. 

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
रवीश पाल सिंह/विजय कुमार विश्वकर्मा
  • रीवा ,
  • 28 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST
  • महिला का शव प्रेमी के घर से बरामद
  • दोनों ही शराब के आदी थे
  • महिला के पति की हो चुकी थी मौत

मध्यप्रदेश के रीवा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपने लिव इन पार्टनर को मारकर उसके शव को किचन में गाड़ दिया. फिलहाल आरोपी फरार है. 

पुलिस के मुताबिक रीवा जिले के गाढ़ा गांव में रहने वाली शांति का शव उसके प्रेमी के घर से बरामद किया गया है. जानकारी के मुताबिक शांति इस घर मे अपने प्रेमी रामराज के साथ पिछले 10 सालों से रह रही थी. दोनों ही शराब के आदी थे. शांति के पति की मौत के बाद से दोनों साथ रहते थे. 

Advertisement

शराब पीने के कारण दोनों के बीच अक्सर किसी ना किसी बात पर झगड़ा होना आम था. बीते शनिवार को पड़ोस में रहने वालों ने हर बार की तरह दोनों के बीच हुए झगड़े की आवाज़ सुनी लेकिन जब रविवार सुबह देर तक जब शांति नहीं दिखी तो पड़ोस में रहने वाले रामराज के भाई ने उससे शांति के बारे में पूछा तो वो ठीक से जवाब नहीं दे रहा था. जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को कॉल कर दिया. इस बीच रामराज मौके से भाग गया. 

किचन में दफनाया शव

जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम पहुंची तो घर मे शांति नहीं थी लेकिन किचन के पास के फर्श पर बेतरतीब तरीके के पेंट किया हुआ था जो हाल ही में किया हुआ दिख रहा था. शक होने पर जब पुलिस ने यहां खुदाई करवाई तो एक महिला के हाथ जमीन में गड़े हुए दिखाई दिए. 

Advertisement

खुदाई करने पर एक महिला का शव मिला जिसकी शिनाख्त शांति के रूप में ही हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया ताकि पता चल सके कि हत्या कैसे की गई? आरोपी रामराज के खिलाफ धारा 302 और 201 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है. फिलहाल आरोपी फरार है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement