Advertisement

दो साल से कर रहा था परेशान, बेटे के सामने 16 बार चाकू से गोद डाला

मध्य प्रदेश के बैतूल में एक सनकी आशिक ने महिला की उसके बेटे सामने 16 बार चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. इसके बाद आरोपी फरार हो गया. बेटा इस वारदात को देखकर इतना डर गया था कि उसने अपने आप को अलमारी में बंद कर लिया.

मृतिका रूबीना के साथ आरोपी (फाइल फोटो) मृतिका रूबीना के साथ आरोपी (फाइल फोटो)
रवीश पाल सिंह
  • बैतूल,
  • 12 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST
  • हत्या करने के बाद फरार हो गया सनकी आशिक
  • पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के बैतूल में एक सनकी आशिक ने महिला को उसके मासूम बच्चे के सामने चाकू से ताबड़तोड़ वार किए. महिला की मौत हो गई. उसके शरीर पर आरोपी ने 16 बार चाकू मारा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

दरअसल, बैतूल के सारणी में सोमवार दोपहर एक सनकी आशिक ने शादीशुदा महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि महिला ने उससे साफ इंकार कर दिया था. इसके बाद वह गुस्से में था. मौका मिलते ही आशिक ने महिला को उसके मासूम बेटे के सामने ही चाकू से हमला कर दिया. उस पर 16 वार किया गया. 

Advertisement

यह घटना देखकर मासूम बेटा डर गया और खुद को अलमारी में बंद कर लिया. बताया जा रहा है कि संदीप साहू नामक व्यक्ति ने 26 वर्षीय रुबीना की हत्या कर दी. दिनदहाड़े चाकू से गला रेतकर महिला की हत्या कर देने से शहर में सनसनी मच गई है. इस हत्याकांड को मृतिका रुबीना के मासूम बच्चे ने अपनी आंखों से देखा.

सारणी टीआई रत्नाकर हिंग्वे का कहना है कि संदीप साहू सोमवार दोपहर बाद रुबीना के घर पहुंचा और उस पर चाकू से कई वार किए गले समेत अन्य स्थानों पर चाकू के 16 निशान पाए गए हैं. गंभीर हालात में रुबीना को घोड़ाडोंगरी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतिका के पति आसिफ अली ने बताया कि संदीप 2 सालों से रुबीना को परेशान कर रहा था.

Advertisement

आसिफ अली ने कहा कि 6 माह पहले भी संदीप ने रुबीना का सर फोड़ दिया था, जिसकी शिकायत सारणी थाने में की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण हम मोहल्ला छोड़ दूसरे मोहल्ले में आ गए थे, आज संदीप आया और बेटे के सामने रुबीना की चाकू मारकर हत्या कर दी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement