Advertisement

MP: रेप के आरोप में कांग्रेस विधायक का बेटा गिरफ्तार, 6 महीने से था फरार

इंदौर पुलिस ने आखिरकार 6 महीने से फरार चल रहे रेप के आरोपी करण मोरवाल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बड़नगर से कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल का बेटा है.

करण मोरवाल (फाइल फोटो) करण मोरवाल (फाइल फोटो)
रवीश पाल सिंह/धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • भोपाल/इंदौर,
  • 26 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST
  • महिला कार्यकर्ता ने लगाया है रेप का आरोप
  • 6 महीने से फरार चल रहा था करण मोरवाल

मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने आखिरकार 6 महीने से फरार चल रहे रेप के आरोपी करण मोरवाल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बड़नगर से कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल का बेटा है. आरोपी को उज्जैन के पास मक्सी से गिरफ्तार किया गया है. रेप का आरोप लगने के बाद से ही वह फरार चल रहा था.

दरअसल, कांग्रेस की एक महिला कार्यकर्ता ने अप्रैल में करण मोरवाल के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद से ही करण मोरवाल फरार हो गया था. 6 महीने से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. इस बीच उसपर इनाम भी रखा गया था. करण मोरवाल पर हाल ही में इनाम की राशि बढ़कर 25 हज़ार रुपए कर दी गई थी. 

Advertisement

सरेंडर की दी गई थी चेतावनी

हाल ही में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने करण मोरवाल को चेतावनी भी दी थी कि जितना जल्दी हो सके, वह पुलिस के सामने सरेंडर कर दें, अगर ऐसा नहीं किया तो ऐसी नजीर दी जाएगी जो पूर्व मध्य प्रदेश याद रखेगा.

दूसरी तरफ शिवराज सरकार पर भी बलात्कार के आरोपी को 6 महीने तक नहीं पकड़ पाने पर सवाल खड़े हो रहे थे और दबाव भी बढ़ रहा था, ऐसे में पुलिस ताबड़तोड़ करण की गिरफ्तारी को लेकर कई जगह दबिश भी दे रही थी. करण मोरवाल को पकड़ने के लिए पुलिस ने चार टीमों का गठन किया था.

4 टीम में लगभग 30 पुलिस कर्मी और क्राइम-खुफिया की टीम पकड़ने में लगी थी. सोमवार सुबह पुलिस ने अलग-अलग जगह छापेमारी की. इसी दौरान मक्सी के एक फार्म हाउस पर करण मोरवाल के छिपे होने की खबर मिली. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. अब उसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड मांगेगी और पूछताछ करेगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement