Advertisement

MP: रीवा के सर्किट हाउस में नाबालिग से रेप, कथावाचक पर आरोप, एक गिरफ्तार

रीवा के सर्किट हाउस में नाबालिग के साथ दरिंदगी की वारदात हुई है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तथाकथित महंत सहित अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
रवीश पाल सिंह/विजय कुमार विश्वकर्मा
  • भोपाल/रीवा,
  • 30 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST
  • कथावाचक की तलाश में पुलिस
  • नाबालिग ने लगाया रेप का आरोप

मध्य प्रदेश के रीवा के सर्किट हाउस में सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया है. आराेप है कि एक कथावाचक बाबा नें सारी हदें पार करते हुए नाबालिग के साथ दरिंदगी की है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तथाकथित महंत सहित अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

एएसपी शिवकुमार वर्मा ने बताया, 'एक नाबालिग बच्ची ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि विनोद पांडे नाम के एक शख्स ने उसे सर्किट हाउस बुलाया था. सर्किट हाउस में विनोद पांडे के साथ सीताराम नाम का एक शख्स और उसके दो सहयोगी भी मौजूद थे. यहां पर सभी ने शराब पी और बच्ची को भी शराब पिलाने की कोशिश की.'

Advertisement

एसपी ने आगे कहा, 'इसके बाद सीताराम को छोड़कर बाकी सभी आरोपी कमरे से बाहर चले गए और दरवाजे पर कुंडी लगा दी. यहां सीताराम ने बच्ची के साथ रेप किया. थोड़ी देर बाद अन्य आरोपी कमरे में आए और उनमें से एक शख्स बच्ची को वापस छोड़ने के लिए कार में बैठा कर चला गया.' 

एसपी ने कहा, 'मेन रोड पर पहुंचने के बाद बच्ची ने अपने कुछ साथियों को देखा तो आवाज लगाकर उन्हें बुला लिया और उन्हें अपने साथ हुई वारदात के बारे में बताया. इसके बाद बच्ची को लेकर उसके साथ ही पुलिस थाने पहुंचे जहां बच्ची ने उसके साथ हुई दुष्कर्म की घटना की जानकारी दी. बयान के आधार पर सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.'

पुलिस के मुताबिक, इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक व्यक्ति को हिरासत में रखा गया है हालांकि बच्ची के बयानों में अभी इसका कोई रोल नजर नहीं आया है. घटना के दो आरोपी फिलहाल फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. 

Advertisement

इनमें से सीताराम नाम की एक आरोपी के शहर में कथावाचक होने के पोस्टर लगे हुए हैं जिसकी जांच की जा रही है. आपको बता दें की रीवा सर्किट हाउस में आमतौर पर सामान्य लोगों का प्रवेश वर्जित रहता है क्योंकि यहां पर हमेशा वीआईपी मूवमेंट बना रहता है ऐसे में यहां दुष्कर्म की घटना हो जाना कई सवाल खड़े करता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement