Advertisement

तमिलनाडु: मद्रास हाई कोर्ट के वकील की गला रेत कर हत्या, बहन की शादी की कर रहा था तैयारी

तमिलनाडु के अरियालुर में एक वकील की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस वारदात से इलाके में तनाव फैल गया है. अभी हत्या की वजह पता नहीं चल पाई है. वकील की बहन की शादी के दिन ही उसकी हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज ढूंढने की कोशिश कर रही है.

बहन की शादी के दिन ही वकील की हत्या कर दी गई (सांकेतिक फोटो) बहन की शादी के दिन ही वकील की हत्या कर दी गई (सांकेतिक फोटो)
अक्षया नाथ
  • चेन्नई,
  • 08 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

तमिलनाडु के अरियालुर के जयंगकोंडम के पास दिनदहाड़े 6 लोगों ने मद्रास हाई कोर्ट के एक वकील की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक तिरुवरूर जिले के रहने वाले समीनाथन मद्रास हाई कोर्ट में वकील के रूप में कार्यरत थे. समीनाथन अपनी छोटी बहन की शादी के लिए अरियालुर में थे. दोनों परिवार शादी की तैयारियों में व्यस्त थे. बताया जाता है कि समीनाथन पास के एक होटल में गए हुए थे. वहां वह किसी से फोन पर बात कर रहे थे.

Advertisement

तभी 6 लोगों का एक गिरोह दो बाइकों से आया और समीनाथन की बेरहमी से हत्या कर दी. खून से लथपथ समीनाथन की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात की जानकारी होते ही जयंगकोंडम डीएसपी और पुलिस विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर दोषियों की तलाश शुरू कर दी है. वकील की हत्या के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है. वहां एहतियात के तौर पर भारी पुलिस तैनात कर दिया गया है. 

सुब्रमण्यम तंजावुर जिले के नचियार मंदिर के रहते हैं. उनके दो बेटे हैं जिनका नाम समीनाथन और मरिअप्पन और एक बेटी का नाम थायाल नायकी है. थायाल की ही शादी अरियालुर में थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement