Advertisement

नौकरी का झांसा देकर करोड़ों ठगे, दो पत्नियों के साथ जी रहा था लग्जरी लाइफ, 15 साल से तलाश रही थी पुलिस

यूपी के महराजगंज में पुलिस ने एक ऐसे ठग को पकड़ा है, जिसने नौकरी के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की है. बताया जा रहा है कि ये ठग हिंदुओं से रामगोपाल और मुस्लिम युवाओं से अशरफ बनकर मिलता था. इस ठग को पुलिस 15 वर्षों से तलाश कर रही थी. यह सैकड़ों लोगों से छह करोड़ से ज्यादा की ठगी कर चुका है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
अमितेश त्रिपाठी
  • महराजगंज,
  • 21 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

उत्तर प्रदेश के महराजगंज की चौक पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी कर चुका है. ये ठग जरूरत के हिसाब से अपना नाम भी बदल लेता था. पुलिस का कहना है कि ठग हिंदुओं से रामगोपाल और मुस्लिम युवाओं से अशरफ बनकर मिलता था.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, महराजगंज की चौक पुलिस ने बेरोजगार युवकों के साथ नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले को पकड़ा है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने महराजगंज समेत यूपी के कई जिलों के युवाओं से न्यायालय, सचिवालय और मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी की है. लोगों के देने के लिए पैसे नहीं होते थे, तो उसकी जमीनें ये ठग अपने नाम करवा लेता था.

पुलिस का कहना है कि करीब 6 करोड़ की ठगी करने के बाद लग्जरी जीवन जीने वाले इस ठग ने बहरूपिया बनकर घटनाओं को अंजाम दिया है. ये 'नटवरलाल' जरूरत के हिसाब से अपना नाम भी बदल लेता था.

इस ठग ने हिंदुओं से रामगोपाल और मुस्लिम युवाओं से अशरफ बनकर ठगी की है. इसके झांसे फंसे लोग अपना सबकुछ गंवाकर 15 साल से इसकी तलाश कर रहे थे. आज शनिवार को जब ये पुलिस की गिरफ्त में आया तो कोर्ट के बाहर ठगी के शिकार हुए लोगों भीड़ लग गई.

Advertisement

ठग ने दो शादियां कीं, एक पत्नी हिंदू तो दूसरी मुस्लिम

नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले इस 'नटवरलाल' की दो-दो पत्नियां है. इनमें एक हिंदू है तो दूसरी मुस्लिम. बताया जा रहा है कि लोगों के साथ ठगी करने में इसकी पत्नियां भी शामिल थीं. पैसा लेने के लिए इस ठग की पत्नी लोगों के घर तक पहुंच जाती थी. जब लोगों को सच्चाई पता चली तो ठग फरार हो गया. पुलिस ने इस ठग की लग्जरी गाड़ी इनोवा को जब्त कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement