Advertisement

यूपीः महाराजगंज के एसपी की फेसबुक आईडी हैक, लोगों से लगा रहे हैं ये गुहार

मामला sp के नाम पर ठगी करने की योजना का था लिहाजा पुलिस वालों के हाथ पांव फूल गए और फ़ौरन सभी जांच में जुट गए. एसपी ने लोगों से अपील की है कि कोई फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करे.

ठगी करने के लिए बना डाला SP का फेक अकाउंट ठगी करने के लिए बना डाला SP का फेक अकाउंट
अमितेश त्रिपाठी
  • महराजगंज,
  • 01 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST
  • ठगों ने बना डाला SP का फेक अकाउंट
  • भेजी गईं फर्जी फ्रेंड रिक्वेस्ट

यूपी में साइबर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो SP तक को नहीं छोड़ रहे हैं. महराजगंज में तैनात पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही थी. इस बीच किसी मित्र ने एसपी प्रदीप गुप्ता को इस बात की जानकारी दी तो एसपी ने तुरंत लोगों को इस तरह के फ्रेंड रिक्वेस्ट से आगाह किया और साइबर सेल को मामले में जांच करने का आदेश दिया.

Advertisement

मामला sp के नाम पर ठगी करने की योजना का था लिहाजा पुलिस वालों के हाथ पांव फूल गए और फ़ौरन सभी जांच में जुट गए. हालांकि अभी तक sp के नाम पर ठगी के शिकार होने का ऐसा कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है लेकिन जांच के बाद ये स्पष्ट होगा कि कौन वो साइबर अपराधी है जो एसपी के नाम पर ही ठगी की योजना बना रहा था.

वैसे समाज मे हो रही गतिविधियों को जानने और आम जनता से चौबीसों घंटे सीधे जुड़े रहने के लिए एसपी प्रदीप गुप्ता सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. उनके मुताबिक लोगों से जुड़कर अपराध और अपराधियों पर नजर बनाए रखने में काफी सहूलियत मिलती है. लेकिन इस केस में साइबर अपराधियों ने गलत लाभ लेने के लिए एसपी के नाम पर फर्जी अकाउंट बना डाला और कई लोगों को फेक फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी. अभी के लिए इस मामले में सभी आरोपियों की कुंडली निकाली जा रही है और उन्हें जल्द पकड़ने का प्रयास है. 

Advertisement

एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि अभी शुरुआती दौर में ही मामला पकड़ में आ गया है. अभी तक कोई ऐसा मामला प्रकाश में नहीं आया है जहां मेरा फर्जी फेसबुक अकाउंट बना हो. सिर्फ मुझे मेरे एक मित्र से पता चला कि उसे मेरे अकाउंट से फेसबुक रिक्वेस्ट आई है. अभी के लिए एसपी द्वारा मामले की जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement