
महाराष्ट्र के अकोला (Maharashtra akola murder) में एक युवक ने अपनी सास को कुएं में धकेल दिया. इस घटना में सास की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद दामाद घटनास्थल से फरार हो गया है. वहीं इस घटना को देखने वाले बच्चे ने भागकर अपनी जान बचाई.
जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के अकोला (Maharashtra akola) जिले के बालापुर पुलिस थाना क्षेत्र के वाडेगांव में एक युवक खेत पर काम कर रहा था. वहीं मौके पर उसकी सास भी मौजूद थी. युवक का उसकी सास के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद यहां तक पहुंचा कि दामाद ने सास को खेत पर बने कुएं में धकेल दिया. इसमें सास की डूबकर मौत हो गई.
बच्चे ने दी परिजन को घटना की जानकारी
घटनास्थल पर उपस्थित एक बच्चा वहां से भाग गया. मामले की सूचना बच्चे ने परिजन को दी. इसके बाद परिजन ने तत्काल पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से महिला को कुएं से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी दामाद विलास इंगले के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
घटना के बाद से आरोपी फरार, पुलिस कर रही तलाश
पुलिस के मुताबिक, 60 साल की चंद्रकला डाकोरे और दामाद विलास इंगले के बीच कुछ कारणों को लेकर जमकर विवाद हुआ. विवाद के बाद दामाद ने सास को कुएं में धकेल दिया, जिससे सास की डूबकर मौत हो गई. वहां उपस्थित बच्चा घबराकर भाग खड़ा हुआ. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.