Advertisement

महाराष्ट्र: कहासुनी के बीच दामाद को आया गुस्सा तो सास को कुएं में धकेला, हुई मौत

महाराष्ट्र के अकोला (Maharashtra akola murder) जिले में एक युवक ने विवाद के बाद अपनी सास को कुएं में धकेल दिया. जब तक लोगों ने उसे बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो गई. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

दामाद ने सास को कुएं में धकेला.  (Representative image) दामाद ने सास को कुएं में धकेला. (Representative image)
धनंजय साबले
  • अकोला,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST
  • महाराष्ट्र के अकोला जिले की घटना, आरोपी फरार
  • वारदात देखने वाले बच्चे ने भागकर बचाई जान

महाराष्ट्र के अकोला (Maharashtra akola murder) में एक युवक ने अपनी सास को कुएं में धकेल दिया. इस घटना में सास की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद दामाद घटनास्थल से फरार हो गया है. वहीं इस घटना को देखने वाले बच्चे ने भागकर अपनी जान बचाई.

जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के अकोला (Maharashtra akola) जिले के बालापुर पुलिस थाना क्षेत्र के वाडेगांव में एक युवक खेत पर काम कर रहा था. वहीं मौके पर उसकी सास भी मौजूद थी. युवक का उसकी सास के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद यहां तक पहुंचा कि दामाद ने सास को खेत पर बने कुएं में धकेल दिया. इसमें सास की डूबकर मौत हो गई.

Advertisement

बच्चे ने दी परिजन को घटना की जानकारी

घटनास्थल पर उपस्थित एक बच्चा वहां से भाग गया. मामले की सूचना बच्चे ने परिजन को दी. इसके बाद परिजन ने तत्काल पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से महिला को कुएं से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी दामाद विलास इंगले के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

घटना के बाद से आरोपी फरार, पुलिस कर रही तलाश

पुलिस के मुताबिक, 60 साल की चंद्रकला डाकोरे और दामाद विलास इंगले के बीच कुछ कारणों को लेकर जमकर विवाद हुआ. विवाद के बाद दामाद ने सास को कुएं में धकेल दिया, जिससे सास की डूबकर मौत हो गई. वहां उपस्थित बच्चा घबराकर भाग खड़ा हुआ. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement