Advertisement

महाराष्ट्र : भौंकने से नाराज होकर शख्स ने फावड़े से कर दी पालतू कुत्ते की हत्या

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पालतू कुत्ते के भौंकने से नाराज होकर एक शख्स ने फावड़ा मारकर हत्या कर दी. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

फावड़े से कर दी कुत्ते की हत्या. (Representational image) फावड़े से कर दी कुत्ते की हत्या. (Representational image)
aajtak.in
  • औरंगाबाद,
  • 01 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में एक शख्स पर पालतू कुत्ता भौंकने लगा. इससे नाराज होकर शख्स ने फावड़ा मारकर कुत्ते की हत्या कर दी और महिला के साथ विवाद किया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस के अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

जानकारी के अनुसार, यह घटना औरंगाबाद शहर में मंगलवार दोपहर की है. यहां दो महिलाओं और दो पुरुषों समेत चार लोग नारलीबाग इलाके में महिला के आवास पर पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि इस दौरान महिला का पालतू कुत्ता सभी पर भौंकने लगा. 

Advertisement

इस मामले में पुलिस से की गई शिकायत में कहा गया है कि महिला का पालतू कुत्ता जब लोगों को देखकर भौंकने लगा तो एक व्यक्ति गुस्से में आ गया. इसके बाद शख्स ने गुस्से में आकर पास में पड़ा फावड़ा उठाया और तेजी से कुत्ते के सिर पर मार दिया.

पुलिस ने महिला की शिकायत पर दर्ज किया केस, जांच शुरू

फावड़ा लगने से पालतू कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद चारों लोग महिला के साथ विवाद करने लगे. महिला ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement