Advertisement

बीड सरपंच हत्याकांड: तीन आरोपियों की पुलिस हिरासत 6 जनवरी तक बढ़ी, तीन की तलाश जारी

यह सनसनीखेज मामला बीड के मासजोग गांव का है. जहां सरपंच देशमुख का 9 दिसंबर को अपहरण कर लिया गया था. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. हत्या खबर जंगल में आग की तरह इलाके में फैल गई थी. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़कें जाम कर दी थीं और जमकर धरना प्रदर्शन किया था.

इस मामले में अभी भी तीन आरोपी फरार चल रहे हैं इस मामले में अभी भी तीन आरोपी फरार चल रहे हैं
aajtak.in
  • बीड,
  • 23 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:39 PM IST

Sarpanch Kidnapping Murder Case: महाराष्ट्र के बीड जिले में कुछ बदमाशों ने एक ग्राम प्रधान को अगवा कर उसकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले में बीड जिले की एक अदालत ने सोमवार को तीन आरोपियों की पुलिस हिरासत 6 जनवरी तक बढ़ा दी है. 

बीड के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों जयराम चाटे, महेश केदार और प्रतीक घुले को राज्य के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने कैज की एक अदालत में पेश किया. जहां अदालत ने उनकी पुलिस हिरासत 6 जनवरी तक बढ़ा दी है. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, चौथा आरोपी विष्णु चाटे 27 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में है. उसकी पुलिस हिरासत पूरी होने के बाद सीआईडी ​​उसे भी हिरासत में लेने के लिए आवेदन करेगी. मामले में तीन अन्य लोग वांछित हैं.

यह सनसनीखेज मामला बीड के मासजोग गांव का है. जहां सरपंच देशमुख का 9 दिसंबर को अपहरण कर लिया गया था. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. हत्या खबर जंगल में आग की तरह इलाके में फैल गई थी. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़कें जाम कर दी थीं और जमकर धरना प्रदर्शन किया था. 

प्रदर्शनकारी इस हत्याकांड के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे. पुलिस ने बताया था कि 30 साल के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के आरोप में दो लोगों को पहले गिरफ्तार किया गया था. बाद में एक अन्य आरोपी भी पकड़ा गया था. एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया था कि केज में प्रदर्शनकारियों ने रास्ता रोककर राज्य परिवहन की एक बस को आग लगा दी थी और पुलिस से भिड़ गए थे.

Advertisement

मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे प्रदर्शनकारियों के साथ शामिल हुए थे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. जरांगे ने चेतावनी दी थी कि अगर हत्यारों को छोड़ दिया गया तो मराठा समुदाय के सदस्य कानून अपने हाथ में ले लेंगे. क्योंकि मारे गए सरपंच संतोष देशमुख मराठा थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement