Advertisement

महाराष्ट्र: मंदिर की रखवाली करने वाले बुजुर्ग दंपत‍ि की संद‍िग्ध हालत में मिली लाश

महाराष्ट्र के वाश‍िम ज‍िले से एक सनसनीखेज खबर आई है ज‍िसमें एक मंद‍िर की रखवाली करने वाले दंपत‍ि की लाश घर में ही म‍िली. पुल‍िस जब मौके पर पहुंची तो देखा क‍ि अंदर से कुंडी बंद थी.

Reprseenatative image Reprseenatative image
aajtak.in
  • वाश‍िम ,
  • 20 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST
  • मंद‍िर की रखवाली करने वाले बुजुर्ग दंपत‍ि की म‍िली लाश
  • एक शव म‍िला खून से लथपथ तो एक के होंठो पर झाग

महाराष्ट्र के वाशिम ज‍िले में एक मंदिर की रखवाली करने वाले बुजुर्ग दंपति की उनके घर में ही संद‍िग्ध हालत में लाश मिलने से ज‍िले में हड़कंप मच गया है. पुल‍िस भी इस मामले में चकरा गई है क्योंकि‍ बुजुर्ग आदमी की लाश खून से लथपथ थी और मह‍िला के होंठो पर हल्का झाग था. पुल‍िस को कमरे की कुंडी भी अंदर से बंद म‍िली.

Advertisement

वाश‍िम ज़िले में डवहा गांव से 2 किलोमीटर की दूरी पर नंगेनाथ महाराज का मंदिर है जिसकी रखवाली देशमुख दंपति करते थे. 19 सितंबर की दोपहर पुल‍िस को सूचना दी गई कि घर मे बुजुर्ग दंपत‍ि की लाशें पड़ी हैं.

खून से लथपथ म‍िली थी लाश 

ज़िले के एसपी अपनी टीम के लेकर वहां पहुंचे तो पाया कि 60 वर्षीय गजानन देशमुख की लाश खून से लथपथ है और बाजू में उनकी 55 वर्षीय पत्नी निर्मला देशमुख की लाश भी पड़ी थी. उसके शरीर पर कोई जख्म नहीं था बल्कि गले को किसी कपड़े से दबाने का प्रमाण म‍िले. वहां पास में एक कुल्हाड़ी भी पड़ी थी.

बुजुर्ग मह‍िला के होंठो पर म‍िला हल्का झाग 

एसपी वसंत परदेसी ने बताया कि हमें जानकारी मिलते ही हम वहां पहुंचे तो घर की कुंडी अंदर से बन्द थी, जहां मृतक गजानन के शरीर पर जख्म के निशान हैं. वहीं, मृतक निर्मला के शरीर पर कोई जख्म नहीं है लेकिन होंठों पर हल्का झाग दिखाई दिया. प्राथमिक तौर पर यह हत्या का मामला नज़र आता है. लाशों के पास 2 छोटी बोतलें भी पड़ी हुई थीं. 

Advertisement

लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने पर ही मौत के सही कारण पता चलने की बात भी एसपी ने कही है. घटना स्थल पर डॉग स्क्वाड को भी लाया गया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. आगे की जांच की जा रही है. 

इनपुट-वाश‍िम से जका खान की र‍िपोर्ट

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement