Advertisement

गढ़चिरौली में नक्सलियों की खौफनाक करतूत, पुलिस का मुखबिर होने के शक में एक शख्स का मर्डर

गढ़चिरौली जिला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार की है. मृतक शख्स की पहचान 40 वर्षीय लालू दुर्वा के रूप में हुई है, जो भामरागढ़ तहसील के मिरगुडवांचा इलाके का रहने वाला था.

नक्सली हत्या की वारदात को अंजाम देकर घने जंगल में फरार हो गए नक्सली हत्या की वारदात को अंजाम देकर घने जंगल में फरार हो गए
aajtak.in
  • गढ़चिरौली,
  • 01 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के शक में एक व्यक्ति की सरेआम बेरहमी से हत्या कर दी. नक्सलियों ने यह वारदात ऐसे वक्त पर अंजाम दी है, जब वे शहीद सप्ताह मना रहे हैं. और पुलिस राज्य में नक्सल विरोधी अभियान चला रही है.

गढ़चिरौली जिला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार की है. मृतक शख्स की पहचान 40 वर्षीय लालू दुर्वा के रूप में हुई है, जो भामरागढ़ तहसील के मिरगुडवांचा इलाके का रहने वाला था.

Advertisement

पुलिस अफसर ने बताया कि 30 जुलाई को कुछ नक्सलियों ने दुर्वा को उसके घर से बाहर निकाला और सरेआम उसकी हत्या कर दी. उन्होंने जाते वक्त उसकी लाश के पास एक पत्र भी गिराया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि वह पुलिस का मुखबिर था.

आपको बता दें कि नक्सल प्रभावित इलाके में 28 जुलाई से 3 अगस्त के बीच नक्सली शहीद सप्ताह मना रहे हैं. जिसके मद्देनजर गढ़चिरौली पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है और नक्सल विरोधी अभियान भी तेज कर दिया गया है. इस घटना के बाद इलाके में लोग दहशतज़दा हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement