Advertisement

महाराष्ट्रः नंबर 1 चेन स्नेचर बनने के लिए करता था स्नेचिंग, वारदात के बाद मुंडवा लेता सिर

स्नेचिंग के मास्टरमाइंड युवक ने पुलिस को चोरी की ऐसी वजह बताई कि वह भी चौक गई. मास्टरमाइंड का कहना है कि नंबर 1 चेन स्नेचर बनने के लिए स्नेचिंग करता था. मेरे सामने सबसे बड़ा स्नेचर भी पानी भरता है. मुझे आजतक कोई पकड़ नहीं पाया.

Maharashtra crime (प्रतीकात्मक फोटो) Maharashtra crime (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • मुंबई ,
  • 28 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST
  • मुंबई की आरे पुलिस ने 3 चोरों को गिरफ्तार किया
  • पुलिस को आरोपियों के पास से मिले 14 मोबाइल
  • मेरे सामने सबसे बड़ा स्नेचर भी पानी भरता हैः आरोपी

महाराष्ट्र में मुंबई के गोरेगांव पूर्व की आरे पुलिस ने 3 ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जो बड़े शातिराना अंदाज में चोरी कर फरार हो जाते थे. गिरफ्तारी के बाद स्नेचिंग के मास्टरमाइंड युवक ने पुलिस को चोरी की ऐसी वजह बताई कि वह भी चौक गई.

मास्टरमाइंड का दावा है कि नंबर 1 चेन स्नेचर बनने के लिए स्नेचिंग किया करता था. मेरे सामने सबसे बड़ा स्नेचर भी पानी भरता है. मुझे आजतक कोई पकड़ नहीं पाया.

Advertisement

पकड़े गए आरोपियों के पास से 4 मोटर साइकिल के अलावा 14 मोबाइल बरामद किए गए हैं जिसकी कीमत 3 लाख 20 हजार रुपये है. तीनों आरोपियों के ऊपर मुंबई के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि चोरी के बाद शातिर अपना सिर मुंडवा लेते थे.

पुलिस को देख भागने पर पकड़े गए

दरसअल, 24 मई की सुबह आरे पुलिस के पीएसआई पूर्व विरवानी इंडस्ट्री में स्नेचिंग पॉइंट्स होने के कारण गस्त कर रहे थे. तभी 2 शातिर चोर बाइक से संदेहास्पद स्थिति में जाते हुए दिखे. पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो दोनों भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा करके उन्हें पकड़ लिया. जांच में पता चला कि यह दोनों स्नेचर हैं. पुलिस ने उनसे पूछताछ की.

इसे भी क्लिक करें --- सागर हत्याकांड: सुशील कुमार का एक और साथी गिरफ्तार, पुलिस रिमांड की मांग

Advertisement

गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उनका एक साथी गणेश नगर में रहता है. वह स्नेचिंग का मास्टरमाइंड है. जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी 21 साल का अब्दुल हजरत अली शेख, 20 साल का आरिफ सत्तार खटिक और 19 साल का राघव जागेश्वर चौहान सभी कांदीवली पक्षिम के रहने वाले हैं.

आरोपी के बयान पर पुलिस हैरान

दूसरी तरफ जब पुलिस ने शातिरों से पूछताछ की. पुलिस शातिर स्नेचर आरिफ के बयान पर हैरान रह गई. उसका कहना है, 'मुझे अभी तक किसी पुलिस ने नहीं पकड़ा है. पुलिस पकड़ सकती है मुझे विश्वास नहीं है. मेरे सामने मुंबई का सबसे बड़ा स्नेचर भी पानी भरता है.' 

पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी अब्दुल शेख चोरी की वारदात के बाद अपने बाल मुंडवा लेता था जिससे कोई पहचान न सके. यह तीनों स्नेचर बाइक से इंफिनिटी मॉल, गोरेगांव, बोरीवली, समता नगर, मरीन ड्राइव इलाकों में रोड पर बैग और मोबाइल छीनकर फरार हो जाते थे.

आरे पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नूतन पवार ने बताया कि थाने की डिटेक्शन टीम ने शातिर चोर के नंबर 1 स्नेचर बनने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए शातिर स्नेचर के पास 4 बाइक 14 मोबाइल बरामद किए गए हैं जिसकी कीमत 3 लाख 20 हजार है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. (इनपुट-शिवशंकर तिवारी)

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement