Advertisement

Navi Mumbai Crime: लोन लेने के चक्कर में लाखों की ठगी का शिकार बने 32 लोग, आरोपी पैसा लेकर फरार

शातिर ठगों ने नवी मुंबई टाउनशिप के वाशी में अपना ठिकाना बनाया था. वो एक वित्त कंपनी से जुड़े होने का दावा करते थे. इसी के नाम पर उन दो लोगों ने 32 ऐसे लोगों से 15.14 लाख रुपये की धोखाधड़ी की, जिन्हें लोन की ज़रूरत थी.

लोन के नाम पर दो शातिर ठगों ने कई लोगों को लाखों का चूना लगा दिया लोन के नाम पर दो शातिर ठगों ने कई लोगों को लाखों का चूना लगा दिया
aajtak.in
  • नवी मुंबई,
  • 07 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST

Navi Mumbai Crime: महाराष्ट्र के नवी मुंबई में लोन लेने के चक्कर में दो दर्जन से ज्यादा लोग ठगी का शिकार हो गए. दो शातिर ठगों ने लोन चाहने वालों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर डाली. इसके बाद आरोपी फरार हो गए. अब पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

शातिर ठगों ने नवी मुंबई टाउनशिप के वाशी में अपना ठिकाना बनाया था. वो एक वित्त कंपनी से जुड़े होने का दावा करते थे. इसी के नाम पर उन दो लोगों ने 32 ऐसे लोगों से 15.14 लाख रुपये की धोखाधड़ी की, जिन्हें लोन की ज़रूरत थी. वो लोन लेना चाहते थे. 

Advertisement

वाशी पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने पिछले एक साल में पीड़ितों को ऋण की सुविधा देने का वादा किया, जिसका वे लाभ उठाना चाहते थे. अधिकारी ने कहा कि पीड़ितों से कथित तौर पर कुल 15,14,500 रुपये का कमीशन लिया गया था, लेकिन वादे के मुताबिक उन लोगों को लोन नहीं दिया गया.

पुलिस अफसर के मुताबिक, एक पीड़ित की शिकायत से पता चला कि आरोपियों ने बाद में अपनी कंपनी परिचालन बंद कर दिया और फरार हो गए. इसके बाद उन्होंने अपने मोबाइल और दूसरे नंबर भी बंद कर दिए. पीड़ित किसी भी तरह से उनसे संपर्क नहीं कर पाए.

शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोमवार को दोनों फरार आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 406 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आगे मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों की तलाश जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement