Advertisement

फोन टैपिंग केस: IPS रश्मि शुक्ला को पूछताछ के लिए मुंबई साइबर पुलिस ने किया तलब

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला को मुंबई साइबर पुलिस ने कथित फोन टैपिंग और लीक किए गए गुप्त दस्तावेजों के मामले में तलब किया है. उन्हें बुधवार सुबह 11 बजे पेश होना है.

आईपीएस रश्मि शुक्ला (फाइल फोटो) आईपीएस रश्मि शुक्ला (फाइल फोटो)
सौरभ वक्तानिया
  • मुंबई,
  • 27 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST
  • अभी एडीजी सीआरपीएफ हैं रश्मि शुक्ला
  • 2020 में की गई थी कथित फोन टैपिंग

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला को मुंबई साइबर पुलिस ने कथित फोन टैपिंग और लीक किए गए गुप्त दस्तावेजों के मामले में तलब किया है. रश्मि शुक्ला, वर्तमान में हैदराबाद में एडीजी सीआरपीएफ के रूप में तैनात हैं. वह 1988 बैच की महाराष्ट्र कैडर की वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं.

सूत्रों के अनुसार, आईपीएस रश्मि शुक्ला को बुधवार सुबह 11 बजे मुंबई साइबर पुलिस के सामने पेश होना है. मुख्य सचिव सीताराम कुंटे द्वारा सीएम उद्धव ठाकरे को चिट्ठी सौंपे जाने के बाद बीकेसी साइबर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी कि आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला ने गोपनीय रिपोर्ट लीक की होगी.

Advertisement

मुख्य सचिव सीताराम कुंटे ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि एक अधिकारी ने कथित तौर पर फोन टैप किया था और बाद में उसी के लिए माफी भी मांगी. शुरू में हैदराबाद में जब मुंबई साइबर पुलिस टीम रश्मि शुक्ला को समन देने गई तो उन्होंने लेने से मना कर दिया, जिसके बाद हैदराबाद डीजी ने हस्तक्षेप किया और उन्होंने समन स्वीकार कर लिया.

इस मामले में रश्मि शुक्ला का बयान बहुत महत्वपूर्ण होगा. पुलिस यह पता लगाना चाहती है कि फोन टैप करने के लिए किसने पूछा, इसके क्या निष्कर्ष थे? ऑफिस के गुप्त दस्तावेजों को कैसे लीक किया गया? देवेंद्र फडणवीस की रिपोर्ट कैसे लीक हुई. रश्मि शुक्ला के बयान के बाद पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई पर फैसला करेगी.

गौरतलब है कि फोन को 2020 में टैप किया गया था बाद में इसके निष्कर्षों को लीक कर दिया गया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement