Advertisement

महाराष्ट्र: फोन पर हुई गाली-गलौज, दो युवकों ने मांगा जवाब तो दबंगों ने कर दी हत्या

महाराष्ट्र के पुणे से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां मामूली विवाद में फोन पर हुई गाली गलौज का जवाब मांगने गए दो युवकों की हत्या कर दी गई. घटना के बाद से आरोपी फरार है.

फोन पर हुई गाली गलौज, दो युवकों ने मांगा जवाब तो दबंगों ने कर डाली हत्या. (प्रतीकात्मक फोटो) फोन पर हुई गाली गलौज, दो युवकों ने मांगा जवाब तो दबंगों ने कर डाली हत्या. (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • पुणे,
  • 05 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST
  • यवत पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया
  • ये मामला पुणे जिले के पाटस गांव का है.

महाराष्ट्र के पुणे से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां मामूली विवाद में फोन पर हुई गाली गलौज का जवाब मांगने गए दो युवकों की हत्या कर दी गई. घटना के बाद से आरोपी फरार है. इस संबंध में यवत पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है

दरअसल, ये मामला पुणे जिले के पाटस गांव का है. यह घटना रविवार रात 10:30 बजे की है. पुलिस के मुताबिक, दोनों मृतकों के नाम शिवम संतोष शीतल जिसकी उम्र 23 वर्ष और गणेश रमेश माखर जिसकी उम्र 23 वर्ष है. इस मामले को लेकर मन्या उर्फ ​​महेश संजय भागवत, मोहन टुले, योगेश शिंदे और चार से पांच अन्य अज्ञात व्यक्तियों पर हत्या का आरोप लगाया गया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, मृतक शिवम शितकल और गणेश माखर को आरोपी ​​महेश भागवत ने फोन पर गालियां दी थीं. जब दोनों युवक गाली गलौज का जवाब पूछने गये तो उनकी बहस हो गई. नतीजतन, भागवत और उसके साथियों ने दोनों पर हमला कर दिया. आरोपियों ने शिवम और गणेश पर तलवार से हमला कर दिया और सिर पर पत्थर मारकर दोनों की निर्मम हत्या कर दी.

इस घटना से इलाके में दहशत है. यवत थाने में सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारी लगातार मामले में छानबीन कर रहे हैं.  इस बीच, पाटस में बीती रात से ही तनाव बना हुआ है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement