Advertisement

Maharashtra: 50 हजार लेकर एग्जाम कमिश्नर ने पास कराई TET परीक्षा, सॉफ्टवेयर कंपनी भी थी शामिल

TET परीक्षा में सॉफ्टवेयर कंपनी के संचालक व महाराष्ट्र परीक्षा परिषद के आयुक्त की सांठगांठ से रिजल्ट में हेराफेरी की गई थी. इस मामले में पूरी पड़ताल करने के बाद राज्य परीक्षा आयुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि परीक्षा में पैसे लेकर फेल छात्रों को पास करा दिया गया था.

सांकेतिक चित्र सांकेतिक चित्र
पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 18 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST
  • महाराष्ट्र परीक्षा परिषद के आयुक्त तुकाराम सुपे गिरफ्तार 
  • TET परीक्षा में जीए सॉफ्टवेयर कंपनी से साठगांठ कर रिजल्ट में हेराफेरी का मामला

महाराष्ट्र में TET परीक्षा में सॉफ्टवेयर कंपनी के संचालक व महाराष्ट्र परीक्षा परिषद के आयुक्त की सांठगांठ से रिजल्ट में हेराफेरी की गई थी. इस मामले में पूरी पड़ताल करने के बाद राज्य परीक्षा आयुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि परीक्षा में पैसे लेकर फेल छात्रों को पास करा दिया गया था.

पुणे की साइबर ब्रांच ने पुणे सिटी में म्हाडा पेपर लीक प्रकरण में दर्ज मामले के गिरफ्तार आरोपी देशमुख और उसका साथी संतोष हरकल से पूछताछ की थी. उन्होंने महाराष्ट्र परीक्षा परिषद के आयुक्त सभा अध्यक्ष तुकाराम नामदेव सुपे और शिक्षा विभाग में एडवाइजर के रूप में काम कर रहे अभिषेक सावरकर की मदद से वर्ष 2019-2020 के TET एग्जाम में परीक्षार्थियों से पैसे लेकर रिजल्ट में गड़बड़ी कर उन्हें पास कर दिया था. 

Advertisement

साइबर पुलिस ने 16 दिसंबर को महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद के आयुक्त तुकाराम सुपे और शिक्षण विभाग के एडवाइजर अभिषेक सावरकर को पूछताछ के लिए बुलाया था. पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि परीक्षा आयोजन की जिम्मेदारी वाली निजी कंपनी जीए सॉफ्टवेयर के संचालक प्रीतिश देशमुख को भरोसे में लेकर बुलढाणा ज़िले के सिंदखेड़राजा के रहने वाले एजेंट अंकुश हरकल की मदद से परीक्षार्थियों को पास कराया गया. सबसे 50 हजार से 9 लाख रुपयों तक लिए गए. कुल 4 करोड़ 20 लाख रुपये जमा हुए थे, जो आपस में बांट लिए गए थे. इसमें सुकाराम सुपे 1.70 करोड़, प्रितीश देशमुख को 1.25 करोड़ और अभिषेक को 1.25 करोड़ रुपये मिलने की बात कबूली है. 

जी.ए. सॉफ्टवेयर कंपनी के संचालक ने तत्कालीन महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद नामदेव सुपे और शिक्षण विभाग के एडवाइजर अभिषेक सावरकर को विश्वास में लेकर अलग-अलग एजेंट बनाकर जिन परीक्षार्थियों को इस परीक्षा में पास होना है, उनसे मिलकर पैसे लिए, उन्हें पास किया. यह गड़बड़ी करते समय कंपनी के संचालक देशमुख ने OMR शीट स्कैनिंग कर ली और इसकी जानकारी परीक्षा परिषद को नहीं दी. 

Advertisement

धोखाधड़ी और विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज 

हालांकि स्कैनिंग की प्रक्रिया करने के बाद CCTV फुटेज परीक्षा परिषद को नहीं दिया. इसी कारण शिकायतकर्ता परीक्षा परिषद के अध्यक्ष ने उसके खिलाफ नोटिस जारी कर कंपनी को ब्लैक लिस्ट भी किया था. सायबर पुलिस ने धोखाधड़ी और विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

आरोपियों के घरों पर छापा, नकदी व जेवरात बरामद

आरोपी सुपे के घर से 88 लाख रुपये, कुछ जेवरात बरामद किए गए. वहीं आरोपी नामदेव के घर की तलाशी में जालसाजी के पैसों से खरीदा सोना, कैश और बैंक में कई एफडी ज़ब्त की है. बुलढाणा ज़िले के रहने वाले आरोपी एजेंट संतोष हरकल के घर की तलाशी में एक लैपटॉप मिला है, जिसका परीक्षण बाकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement