Advertisement

दोस्त की बर्थडे पार्टी में गई नाबालिग लड़की लापता, पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मामला

ठाणे के विष्णुनगर पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि वो नाबालिग लड़की डोंबिवली की रहने वाली है. वो अपने दोस्त के घर जन्मदिन समारोह में शामिल होने गई थी और तब से उसका कोई पता नहीं चल रहा है. उसकी तलाश जारी है.

पुलिस लगातार लड़की की तलाश कर रही है पुलिस लगातार लड़की की तलाश कर रही है
aajtak.in
  • ठाणे,
  • 15 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक नाबालिग लड़की अचानक लापता हो गई. वो अपने घर से निकलकर अपने एक दोस्त के घर पर जन्मदिन की पार्टी में गई थी. लेकिन उसके बाद वो लौटकर घर नहीं आई. अब इस मामले में पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज किया है.

ठाणे पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि घटना 12 अगस्त की है. उस दिन वो 16 साल की लड़की अपने किसी दोस्त के घर आयोजित जन्मदिन समारोह में शामिल होने गई थी. फिर वो वापस नहीं आई.

Advertisement

ठाणे के विष्णुनगर पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि वो नाबालिग लड़की डोंबिवली की रहने वाली है. वो अपने दोस्त के घर जन्मदिन समारोह में शामिल होने गई थी और तब से उसका कोई पता नहीं चल रहा है. उसकी तलाश जारी है.

थाना प्रभारी के मुताबिक, लड़की के माता-पिता की शिकायत पर मंगलवार को इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) के प्रावधानों के तहत अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. अब इस केस में आगे की जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement