
Thane Crime News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किए जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां आरोपी ने पहले नाबालिग लड़की के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती की. फिर उसे मिलने के लिए बुलाया. उसी दौरान आरोपी ने लड़की को अपनी हवस का शिकार बना डाला. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ठाणे पुलिस के एक अफसर ने गुरुवार को इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि पीड़ित लड़की की उम्र महज 14 वर्ष है. लड़की ने आरोप लगाया है कि उसके सोशल मीडिया फ्रेंड ने उसके साथ बलात्कार किया है. इस संबंध में उसने पुलिस को तहरीर दी थी.
पुलिस अधिकारी ने इस मामले में दर्ज की गई एफआईआर का हवाला देते हुए बताया कि लड़की के साथ उस वक्त यौन उत्पीड़न किया गया, जब वह करीब तीन महीने पहले मुंब्रा इलाके में आरोपी व्यक्ति से मिली थी.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके सोशल मीडिया फ्रेंड ने वारदात के बाद उसे धमकी भी दी कि अगर उसने इस अपराध के बारे में किसी को बताया तो वह उसके परिवार के सदस्यों को मार देगा. यही वजह थी कि लड़की अभी तक खामोश रही.
पुलिस अफसर के मुताबिक, पीड़िता का परिवार हाल ही में मुंब्रा से शहर के कपूरबावड़ी इलाके में शिफ्ट हुआ है, इसी के बाद पीड़िता और उसके परिवार ने पुलिस से संपर्क किया और मामले की शिकायत दर्ज कराई है.
उनकी शिकायत के आधार पर कपूरबावड़ी थाना पुलिस ने बुधवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64 (बलात्कार) और 65 (कुछ मामलों में बलात्कार) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था. अब आरोपी की तलाश की जा रही है.