Advertisement

महाराष्ट्र: पेड़ से लटका मिला तीन बच्चों और पत्नी का शव, पति ने खाया जहर

एक 30 वर्षीय महिला का शव उसके 12, 9 और 6 वर्ष के तीन बच्चों के साथ ठाणे जिले के भिवंडी तालुका में उंबरखंड पचापुर के एक पेड़ पर लटका मिला. 21 अक्टूबर को मृतक महिला के पति श्रीपत बंगारी ने एक गुमशुदगी दर्ज की थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 11 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST
  • भिवंडी तालुका में उंबरखंड पचापुर में मिली लाश
  • पत्नी-बच्चों की लाश देखकर पति ने की आत्महत्या की कोशिश

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक परिवार के चार लोग एक पेड़ से लटके हुए मिले है. जानकारी के मुताबिक, एक 30 वर्षीय महिला का शव उसके 12, 9 और 6 वर्ष के तीन बच्चों के साथ ठाणे जिले के भिवंडी तालुका में उंबरखंड पचापुर के एक पेड़ पर लटका मिला. 21 अक्टूबर को मृतक महिला के पति श्रीपत बंगारी ने एक गुमशुदगी दर्ज की थी.

Advertisement

मृतक महिला की पहचान रंजना के रूप में की गई है. इसके अलावा 12 वर्षीय दर्शन, 6 वर्षीय रोहिणी और 9 वर्षीय रोहित कीलाश मिली है. लाश मिलने के बाद श्रीपत बंगारी ने जहर खा लिया और अपनी पत्नी और बच्चों के मृत शरीर को देखकर आत्महत्या करने की कोशिश की. उसकी हालत गंभीर है और उसे भिवंडी के आईजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

देखें: आजतक LIVE TV

चारों शव रविवार शाम को मिला. पिछले महीने शाहपुर तालुका में भी इसी तरह की घटना हुई थी, जहां दो युवकों और एक व्यक्ति को एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया था. पुलिस ने कहा था कि तीनों की आत्महत्या के पीछे ब्लैक मैजिक था और इसकी प्रक्रिया के तहत तीनों ने फांसी लगा ली थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement