Advertisement

महाराष्ट्रः पत्नी के चरित्र पर करता था शक, गुस्से में आकर पति ने कर दी चार लोगों की हत्या

कत्ल की ये खौफनाक वारदात यवतमाल के तिरजादा गांव की है. दरअसल, आरोपी गोविंद पवार ने अपनी 28 वर्षीय पत्नी के चरित्र पर शक करता था. उस लगता था कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ संबंध है.

आरोपी ने अपनी पत्नी समेत चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया आरोपी ने अपनी पत्नी समेत चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया
aajtak.in
  • यवतमाल,
  • 20 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST

Mass Murder: कई मामलों में गुस्सा और शक इंसान को वहशी बना देता है. ऐसी ही कुछ हुआ महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में. जहां एक सिरफिरे शख्स ने पहले अपनी बीवी का गला काटकर उसकी हत्या कर दी फिर अपने ससुर और दो सालों को भी मौत के घाट उतार दिया. इस सामूहिक हत्याकांड ने हर किसी को दहला कर रख दिया. हालांकि कातिल शख्स उस वक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जब वो वारदात को अंजाम देने के बाद भागने की कोशिश कर रहा था.

Advertisement

कत्ल की ये खौफनाक वारदात यवतमाल के तिरजादा गांव की है. दरअसल, आरोपी गोविंद पवार ने अपनी 28 वर्षीय पत्नी के चरित्र पर शक करता था. उस लगता था कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ संबंध है. इसी शक की वजह से वो मंगलवार की रात गांव के खेत में पहुंचा, जहां उसकी पत्नी मौजूद थी. वहीं उसने एक तेजधार फरसे से अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपी ने उसकी गर्दन काट डाली. जिसकी वजह से उसकी पत्नी ने वहीं दम तोड़ दिया.

पीटीआई के मुताबिक, ठीक उसी वक्त अपनी बहन की चीख पुकार सुनकर खेत में मौजूद उसका साला भी वहां पहुंचा तो आरोपी गोविंद ने उसकी भी फरसे से वार करके हत्या कर दी. इसके बाद भी कातिल का गुस्सा शांत नहीं हुआ. वो पत्नी और साले को मौत के घाट उतारने के बाद अपनी ससुराल में पहुंचा. जहां उसके ससुर और साला मौजूद थे. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि इसके बाद गोविंद ने अपने ससुर पंडित घोसले (55) और एक अन्य साले की हत्या कर दी. आरोपी के मृतक सालों की पहचान ज्ञानेश्वर घोसले (33) और सुनील घोसले (24) के रूप में हुई है. हत्या की इस सनसनीखेज वारदात की इत्तिला मिलने के बाद पुलिस भी सकते में आ गई.

यवतमाल के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया, पवार ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी और ससुरालवालों पर हमला किया. लेकिन पुलिस आगे की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि पवार को तब गिरफ्तार किया गया, जब वह गांव से भागने की कोशिश कर रहे थे.  पुलिस ने चार लोगों की हत्या के इस मामले में एफआईआर (प्रथम सूचना रिपोर्ट) दर्ज कर ली है और आगे की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement