Advertisement

महाठग: एक हजार करोड़ की ठगी, नाम बदलकर रह रहा था नासिक में, जानिए उस तक कैसे पहुंची दिल्ली पुलिस

Piyush Tiwari Arrested: दिल्ली पुलिस ने महाठग पीयूष तिवारी को महाराष्ट्र के नासिक से अरेस्ट किया है. पीयूष तिवारी पर एक हजार करोड़ की ठगी का आरोप है. वह महाराष्ट्र के नासिक में नाम बदलकर रह रहा था.

₹1000 करोड़ की ठगी का आरोपी पीयूष तिवारी ₹1000 करोड़ की ठगी का आरोपी पीयूष तिवारी
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST
  • पुलिस की गिरफ्त में आया महाठग पीयूष तिवारी
  • पीयूष तिवारी पर है 1000 करोड़ की ठगी आरोप
  • नाम बदलकर नासिक में रहा था ठग पीयूष तिवारी

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने पीयूष तिवारी नाम के महाठग को महाराष्ट्र के नासिक से गिरफ्तार किया है. पीयूष तिवारी पर एक हजार करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है. आरोपी पीयूष तिवारी पर दिल्ली, यूपी और पंजाब में मिलाकर 37 मुकदमे दर्ज हैं. ये सभी मुकदमे धोखाधड़ी के हैं. दिल्ली पुलिस ने पीयूष तिवारी की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. पीयूष तिवारी को दिल्ली पुलिस की टीम पिछले 6 महीने से ढूंढ रही थी.

Advertisement

नाम बदलकर नासिक में रहा था पीयूष तिवारी

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पीयूष तिवारी पर ये सारे मुकदमे साल 2016 से लेकर साल 2018 के बीच मे दर्ज हुए. पुलिस से बचने के लिए पीयूष तिवारी ने अपना नाम पुनीत भारद्वाज रख लिया था और फिर वह महाराष्ट्र के नासिक में छिपकर रहने लगा. पीयूष तिवारी की पत्नी भी इसके गोरखधंधे में शामिल थी, फिलहाल वह जेल में बंद है. 

एक ही फ्लैट को कई लोगों को बेच देता था पीयूष 

पुलिस पूछताछ में पीयूष तिवारी ने बताया कि उसने साल 2011 में आठ कंपनियां और साल 2018 तक 15 से 20 शेल कंपनियां बनाई.  2016 में उसके घर पर आयकर विभाग की रेड भी पड़ी थी और तब उसके घर से 120 करोड़ रुपये इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बरामद किए थे. पुलिस का कहना है कि इस छापेमारी के बाद से पीयूष तिवारी का बिजनेस गिरने लगा और यह एजेंसियों के राडार पर आ गया. फिर इसने लोगों को ठगना शुरू कर दिया एक ही फ्लैट खरीदता और उसे कई लोगों को बेच देता.

Advertisement

पुलिस की मुताबिक, पीयूष तिवारी पहले एडवरटाइजिंग की कंपनी चलाता था. जब इसके खिलाफ कई सारे केस दिल्ली-एनसीआर के इलाके में दर्ज हो गए तो फिर यह महाराष्ट्र के नासिक भाग गया और वहां पर पुनीत भारद्वाज बन कर रहने लगा.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर प्रीत कलसी के मुताबिक, उनकी टीम पिछले छह महीने से पीयूष तिवारी के पीछे पड़ी हुई थी. इस बीच 20 मार्च को उनकी टीम को जानकारी मिली कि 50 हजार का इनामी पीयूष तिवारी महाराष्ट्र के नासिक में नाम बदलकर छिप कर रह रहा है.

जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम नासिक पहुंच गई. वहां पर जाकर दिल्ली पुलिस को पता लगा कि पीयूष तिवारी शायद प्याज का और फूड चेन का काम करता है. इसके बाद पुलिस ने नासिक के तमाम ऐसे व्यापारियों की लिस्ट बनाई जो प्याज के धंधे में थे और फिर पुलिस ने पुनीत भारद्वाज बन कर रह रहे पीयूष तिवारी को अरेस्ट कर लिया.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement