Advertisement

Delhi: पिटाई का बनाया था VIDEO, बदला लेने के लिए मां-बेटों ने मिलकर किया खून और फिर...

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाया है. मृतक शख्स ने सहायिका को पीटा था और उसकी वीडियो बनाई थी. इस घटना को लेकर सहायिका आक्रोशित थी. इसके बाद उसने अपने के साथ मिलकर उस शख्स का पीट पीटकर मार डाला था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:16 AM IST
  • पुलिस ने सुलझाया एक शख्स का मर्डर केस
  • सहायिका ने बेटों के साथ शख्स को पीटा था
  • पिटाई की वजह से हुई थी उस शख्स की मौत

Delhi Crime News: दिल्ली के सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाया है. मृतक शख्स ने सहायिका को पीटा था और उसकी वीडियो बनाई थी. इस घटना को लेकर सहायिका आक्रोशित थी. उसने बदला लेने के अपने बेटों के साथ उस शख्स का कत्ल कर दिया था. पुलिस ने इस मर्डर केस में एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

पड़ोसी ने खींचा था संदिग्धों का फोटो

पुलिस पूछताछ में पता चला कि मामूली विवाद को लेकर मृतक ने साफ-सफाई करने वाली एक महिला को पीटा था. उसकी वीडियो भी बनाई थी. इसके बाद महिला ने अपने बेटों और उसके दोस्तों के साथ मिलकर रात के समय मृतक को जमकर पीटा जिससे उसकी मौत हो गई. वारदात के बाद तीनों को संदिग्ध समझ कर पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने फोटो खींच लिया था जिसके आधार पर तीनों पकड़े गए.

अर्धनग्न हालात में था युवक का शव

मृतक की पहचान 35 वर्षीय जयपाल के रूप में हुई है, वो शहजादा बाग में लोडिंग-अनलोडिंग का काम करता था. सराय रोहिल्ला पुलिस के अनुसार 6 मार्च को एक मकान से दुर्गंध आने की सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब फ्लैट में खिड़की से झांक कर देखा तो वहां अर्धनग्न हालात में एक शव दिखा. इसके बाद पुलिस फ्लैट में ताला खुलवा कर दाखिल हुई. पुलिस को कमरे में एक शख्स का शव मिला और उसके कान चूहों ने कुतर दिए थे और उसके शरीर पर चोट के निशान थे.

Advertisement

जयपाल के रूप में शव की पहचान 

इसके बाद शव की शिनाख्त की गई. मृतक के पैन कार्ड और आधार के अनुसार उसकी शिनाख्त जय पाल के रूप में हुई जो शहजादा बाग में शकील अहमद कुरैशी के पास काम करता था और उन्हीं के खाली फ्लैट में रह रहा था. 

जांच में यह भी पता चला कि जय पाल ने 3 मार्च को मामूली विवाद में आरोपी महिला चंन्द्वती उर्फ राधा की पिटाई कर दी थी. जिसके बाद राधा ने अपने बेटा धीरज और उसके दोस्तों के साथ मिलकर जय पाल की जमकर पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई.

उसके बाद राधा और उसके बेटे ने जय पाल का मोबाइल फोन लेकर वहां से फरार हो गए. जाने से पहले तीनों ने जय पाल के शव को जमीन पर लिटा दिया और बाहर से लाता लॉक कर फरार हो गए थे. पुलिस को जय पाल का मोबाइल फोन भी उनसे बरामद हो गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement