ग्रेटर नोएडा: नौकरानी ने धीर-धीरे चुरा लिए घर पर रखे 20 लाख के जेवरात, दोनों बहनें गिरफ्तार

चोरी की जानकारी होने पर सौरभ कुमार ने कोतवाली सूरजपुर पुलिस से शिकायत की. इस मामले में केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस ने जांच के बाद फेस टू के याकूबपुर इलाके से घर में काम करने वाली उषा और उसकी बहन सुमन को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
चोरी के आरोप में गिरफ्तार उषा और सुमन चोरी के आरोप में गिरफ्तार उषा और सुमन
तनसीम हैदर
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 01 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST
  • महिलाओं पर आभूषण चोरी का आरोप
  • सेक्टर 137 की पूर्वांचल रॉयल पार्क सोसाइटी का मामला

ग्रेटर नोएडा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने घरेलू सहायिका के तौर पर काम करने वालीं दो बहनों उषा और सुमन को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उषा जिस घर में काम करती थी, उसने अपनी बहन के साथ मिलकर वहां से लाखों रुपए के आभूषण चोरी कर लिए. पुलिस ने दोनों बहनों को गिरफ्तार कर 3 लाख रु के सोने और चांदी के जेवरात बरामद किए हैं. 

Advertisement

मामला कोतवाली सूरजपुर क्षेत्र स्थित सेक्टर 137 की पूर्वांचल रॉयल पार्क सोसाइटी का है. यहां आईटी कंपनी में काम करने वाले सौरव कुमार रहते हैं. इसी सोसाइटी में टावर नंबर 9 के 1406 फ्लैट में उनकी मां सरन भट्टाचार्य भी रहती हैं. सरन के घर में सहायिका मई 2021 से नौकरी कर रही थी. आरोप है कि उसने अलमारी में रखे करीब 20 लाख रुपए के आभूषण धीरे धीरे चोरी कर लिए.

जांच में हुआ खुलासा

चोरी की जानकारी होने पर सौरभ कुमार ने कोतवाली सूरजपुर पुलिस से शिकायत की. इस मामले में केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस ने जांच के बाद फेस टू के याकूबपुर इलाके से घर में काम करने वाली उषा और उसकी बहन सुमन को गिरफ्तार कर लिया. उषा और सुमन दोनों सगी बहन है और पूर्वांचल रॉयल पार्क सोसाइटी के अलावा कई आसपास के इलाकों में घरेलू सहायिका का काम करती हैं. आरोप है कि दोनों ने सरन भट्टाचार्य के फ्लैट से लाखों रु के जेवरात चुराए. पुलिस ने 3 लाख रुपए के जेवर बरामद कर लिए हैं और बाकी की बरामदगी की कोशिश की जा रही है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement