Advertisement

दूल्हे के पैरों से छूटा नहीं था महावर, न दुल्हन के हाथों से मेहंदी...सनकी भाई ने शादी वाले घर में किसी का काटा गला तो किसी का सिर

UP News: मैनपुरी जिले में सोहवीर ने अपने परिवार के 5 लोगों (2 भाई, भाई की नवविवाहित पत्नी, बहनोई और दोस्त) की फरसे से काटकर हत्या कर दी. साथ ही अपनी मामी और पत्नी को भी मारने का प्रयास किया. इस वारदात के बाद आरोपी ने भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली.

चारपाई पर मृत पड़ा नवविवाहित जोड़ा. चारपाई पर मृत पड़ा नवविवाहित जोड़ा.
पुष्पेंद्र सिंह
  • मैनपुरी ,
  • 24 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी की एक खबर ने हर किसी का दिल दहलाकर रख दिया है. जिले के अरसारा गांव में घर के बड़े लड़के ने परिवार और रिश्ते के 5 लोगों को फरसे से काटकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली. यही नहीं, आरोपी ने पत्नी और मामी पर भी जान लेने की नीयत से हमला किया. लेकिन किसी तरह उनकी जान बच गई. फिलहाल गंभीर हालत में दोनों घायल महिलाओं को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. 

Advertisement

जिले के किशनी थाना इलाके में आने वाले अरसारा गोकुलपुर गांव में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात यह जघन्य हत्याकांड हुआ है. बताया गया कि गांव में सुभाष यादव (65) के छोटे बेटे सोनू यादव (23) की बीते गुरुवार को ही शादी हुई थी. बारात लेकर परिवार-रिश्तेदार इटावा जिले के गंगापुरा गए हुए थे और दुल्हन को विदा कराकर घर लाए. 

रात तक हंसते गाते सोए, सुबह पसरा मातम  

घर में हंसी-खुशी का माहौल था. कुछ रिश्तेदार चले गए थे तो कई अभी शादी वाले घर में ठहरे हुए थे. शुक्रवार रात तक खूब नाच-गाना हुआ. खाने-पीने के बाद मेहमान और घर के लोग कमरों और छतों पर सोने चले गए. इसी बीच, आधी रात को सुभाष यादव के शादीशुदा बड़े बेटे सोहवीर यादव को पता नहीं क्या हुआ कि उसने (फरसे) धारदार हथियार से छत पर सो रही नई-नवेली बहू को काटा और फिर उसी चारपाई पर सो रहे अपने नवविवाहित छोटे भाई सोनू को काट दिया. 

Advertisement

इसके बाद हैवान बन चुका आरोपी उतरकर नीचे आया और फिर उसने कमरों में सो रहे एक और छोटे भाई अभिषेक समेत बहनोई रामकृष्ण यादव पर जानलेवा हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. साथ ही परिवार के दोस्त दीपक की भी फरसे से काटकर बेरहमी से हत्या कर डाली. 

पत्नी और मामी पर भी हमला, खुद ने किया सुसाइड 

यही नहीं, बर्बरता पर उतारू आरोपी ने सोती हुई मामी और पत्नी पर भी हमला कर दिया. लेकिन घर में तब तक चीख-पुकार मच चुकी थी. यह देख आरोपी ने भी गोली मारकर सुसाइड कर लिया. चीख पुकार की सुनकर घर और बाहर सो रहे अन्य लोग भी जाग गए. उन्होंने देखा कि घर में कमरों से लेकर छत तक चारों तरफ खून-खून पसरा हुआ था.

सोते हुए लोगों को बेरहमी से काटकर मार डाला गया.

हमले के बाद नवविवाहित जोड़े समेत 5 लोगों की सांसें थम चुकी थीं. लेकिन हमले में घायल आरोपी की मामी और पत्नी कराह रही थीं. आसपास के लोगों की मदद से दोनों महिलाओं को मैनपुरी जिला अस्पताल रेफर किया गया. जहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए इटावा जिले के सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. 

नई बहू को घर में आए दो दिन भी नहीं हुए थे... 

Advertisement

पुलिस ने घर के मुखिया सुभाष यादव से भी इस घटना के पीछे के कारणों को जानने की कोशिश की. बुजुर्ग ने बताया कि उनका बड़ा बेटा और हत्यारोगी सोहवीर किशनी कस्बे में सरकारी अस्पताल के बाहर फोटोकॉपी करने का काम करता था. बीते दिनों से वह दुकान में घाटे के चलते कुछ रुपये भी परिजनों से मांग रहा था. इसको लेकर विवाद भी हुआ. हालांकि, घर में छोटे बेटे की शादी आने पर सबकुछ सही था. हंसी-खुशी का माहौल था. नई बहू को घर में दो दिन नहीं हो पाए थे कि इतनी बड़ी घटना हो गई. 

हत्याकांड के बाद घर के मुखिया से पूछताछ करते पुलिस अधिकारी.

गहरी नींद में सोते लोगों को मारा

पुलिस ने भी जब घटनास्थल का मुआयना किया तो पाया कि नींद में सोते हुए लोगों को बेरहमी से मारा गया था, क्योंकि उनमें से कोई भी हमलावर का विरोध नहीं कर पाया. पूरा परिवार शादी समारोह की थकावट से चूर था. आरोपी ने 5 लोगों (दो भाई, भाई की नवविवाहित पत्नी, दोस्त, बहनोई) की फरसा से काटकर हत्या कर दी और अपनी मामी व पत्नी को मारने का प्रयास किया. घर में देखा गया कि चारपाई, पलंग और धरती पर मृतकों के शव-क्षत विक्षत पड़े हुए थे. किसी का गला, किसी का सिर तो किसी का पेट कटा हुआ था. चारों तरफ खून ही खून फैला हुआ था.      

Advertisement
घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे पुलिसकर्मी.

घायल महिलाओं के बयान से उम्मीद 

पुलिस का कहना है कि इस जघन्य हत्याकांड के कारण का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. घायल महिलाओं से जानकारी लेने पर ही कुछ जानकारी हाथ लग सकती है. हालांकि, दोनों महिलाओं की हालत गंभीर है, इसलिए उनके अभी बयान नहीं लिए जा सकते हैं. हालांकि, पुलिस अन्य लोगों से पूछताछ के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है. इस बर्बर और जघन्य हत्याकांड की सूचना मिलने पर एडीजी, आईजी और एसपी भी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं. 

UP: भाई, जीजा, दोस्त... युवक ने फरसे से 5 रिश्तेदारों को काट डाला, फिर खुद को भी मारी गोली       

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement