Advertisement

रायबरेली: जंगल में मिला नर कंकाल, फटे कपड़ों से हुई मृतक की पहचान

रायबरेली जिले के ऊंचाहार इलाके में में मानव कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान जगदीश के तौर पर हुई है. पुलिस इस कंकाल की वजह को तलाशने में जुट गई है.

नर कंकाल मिलने से मचा हड़कंप (फोटो आजतक) नर कंकाल मिलने से मचा हड़कंप (फोटो आजतक)
शैलेन्द्र प्रताप सिंह
  • रायबरेली,
  • 15 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST
  • नर कंकाल मिलने से मचा हड़कंप
  • पांच सिंतबर से गायब था मृतक
  • मृतक के पुत्र की शिकायत पर मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के ऊंचाहार इलाके में मानव कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई. बताया जा रहा है कि यह नर कंकाल की पहचान जगदीश के तौर हुई है. जो कई दिनों पहले घर से कुटी जाने के लिए निकला था. लेकिन वो वहां नहीं पहुंच सका. मृतक के परिजन की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पूरे महाराज मजरे प्रहलादपुर गांव निवासी 80 वर्षीय जगदीश खरौली के पास बनी एक कुटी में रहते थे. कुछ दिन पहले वो अपने गांव आए थे और फिर वापस कुटी जाने के लिए निकले थे. लेकिन वो वहां नहीं पहुंच सके. परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की तो खरौली के पास जंगल में एक नरकंकाल मिला और उसके पास से कुछ कपड़े और सामान मिला. जिससे कंकाल की पहचान जगदीश के तौर पर हुई. 

मानव कंकाल मिलने से मचा हड़कंप 

एक बार फिर कंकाल मिलने से इलाके में हड़कंप मचा गया. सूचना मिलते ही पुलिस भी हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर कंकाल को अपने कब्जे में लिया और जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. 

Advertisement
रायबरेली पुलिस कंकाल की जांच करती हुई

पुलिस इस मामले की जांच में जुटी 

रायबरेली के एएसपी नित्यानन्द राय ने बताया कि थाना ऊंचाहार के ग्राम कंधवारा में कुछ कंकाल और फटे कपड़े मिले थे. गांव के रहने वाले जगतपाल ने पुलिस को सूचना और शिकायत दर्ज कराई कि थी कि 5 सितंबर से उनके पिताजी नहीं मिल रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि किसी जानवर ने उनके पिताजी पर हमला कर मार दिया है. उनके कपड़े और कंकाल मिलने से ऐसी आशंका लग रही है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement