Advertisement

Uttar Pradesh: लखनऊ में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव, गैंगरेप के बाद मर्डर की आशंका

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. पीड़िता के शरीर पर चोट के गहरे निशान हैं. उसकी गोल्ड की सभी ज्वैलरी और मोबाइल फोन गायब है. आशंक जताई जा रही है कि महिला की गैंगरेप के बाद हत्या की गई है.

लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई.
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 19 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. पीड़िता के शरीर पर चोट के गहरे निशान हैं. उसकी गोल्ड की सभी ज्वैलरी और मोबाइल फोन गायब है. आशंक जताई जा रही है कि महिला की गैंगरेप के बाद हत्या की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक महिला के परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, बुधवार तड़के 3.20 बजे पीड़ित महिला वाराणसी से परीक्षा देकर रोडवेज बस से लखनऊ के आलमबाग बस डिपो पर उतरी. उसे चिनहट स्थित अपने घर आना था. उसने घर के लिए एक ऑटो रिजर्व किया, लेकिन कुछ समय बाद उसके परिजनों से संपर्क टूट गया. पीड़िता के भाई ने स्थानीय थाने में कॉल करके बताया कि उसकी बहन ने कॉल करके बताया था कि उसने घर आने के लिए ऑटो ले लिया है. लेकिन ऑटो चालक उसे गलत दिशा में ले गया है.

ऑटो चालक द्वारा गलत रास्ते पर ले जाने का संदेह होने पर पीड़ित महिला ने मोबाइल से अपना लोकेशन परिजनों को भेज दिया था. उस समय उसकी लोकेशन मोहम्मद नगर तालुकेदारी थाना मलिहाबाद दिखा रहा था. उसी अंतिम लोकेशन मलिहाबाद आने पर परिजनों द्वारा इसकी सूचना 112 पर दी गई. इसके बाद स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल टीमें बनाकर युवती की तलाश शुरु कर दी गई. पुलिस की टीम अंतिम लोकेशन मोहम्मद नगर तालुकेदारी के पास स्थित आम के बाग में पहुंची.

Advertisement

वहां पीड़िता अचेत अवस्था में मिली. उसको तत्काल इलजा के लिए केजीएमयू ले जा गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसको मृत घोषित कर दिया गया. परिजन मौके पर मौजूद है. थाना मलिहाबाद द्वारा परिजनों की तहरीर के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. ऑटो चालक और उसके साथियों द्वारा गैंगरेप के बाद हत्या का अनुमान लगाया जा रहा है. पीड़िता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर इस केस की जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement