Advertisement

ह‍िरण के श‍िकार की सूचना दी तो युवक की हत्या, कपड़े उतारकर बेल्ट और डंडों से पीटा

बेल्ट और डंडों से पीट कर युवक की हत्या, हिरण के शिकार की युवक ने की थी शिकायत, इसलिए आरोपियों ने बेल्ट-डंडों से मारा. अस्पताल में मौत तो पुलिस ने किया हत्या का मामला दर्ज. आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.

Representative image Representative image
राजेश भाटिया
  • बैतूल ,
  • 04 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST
  • ह‍िरण के श‍िकार की सूचना दी तो युवक को गंवानी पड़ी जान
  • युवक की बेल्ट और डंडों से पीट-पीटकर हत्या

मध्य प्रदेश के बैतूल में एक युवक की बेल्ट और डंडों से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मुलताई थाना क्षेत्र के बरई गांव में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. 

युवक ने डायल 100 को सूचना दी कि गांव में कुछ लोगों ने हिरण का शिकार कर उसकी दावत उड़ाई है. इससे गुस्साए आरोपियों ने युवक को आधी रात को चौराहे पर बेल्ट और डंडों से बेहरमी से पीटा. इससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया है.

Advertisement

बताया जा रहा है  कि गुरुवार रात दुर्गेश  गिरहारे ने डायल 100 को सूचना दी थी क‍ि गांव में कुछ लोगों ने हिरण का शिकार किया है. इस पर सूचना दुर्गेश, सरपंच विजय बोबड़े, पंचों व अन्य युवकों को थाने लाकर पूछताछ की गई. पता चला कि दुर्गेश ने शिकायत झूठी की है. इस पर दोनों पक्षों को समझाकर वापस भेज दिया गया था.

परिजनों का कहना है कि जब दुर्गेश शिकायत करने मुलताई गया था, तब गांव के मोहन, दयाराम, सुदामा अन्य साथियों के साथ घर में घुसे. हमारे साथ मारपीट करते हुए दुर्गेश को जान से मारने की धमकी दी. साथ ही, माता-पिता को भी लात-घूंसों से मारा.

पीटकर अधमरा कर द‍िया 

परिवार वालों ने बताया कि सभी आरोपी दुर्गेश के वापस आने का इंतजार करने लगे. आरोपियों ने दुर्गेश को चौक पर ही रोक लिया. उसे पाइप, बेल्ट और डंडों से मारा. उसका मुंह बांधा और कपड़े उतारकर पिटाई की. इससे वह अधमरा हो गया. 

Advertisement

परिजन शुक्रवार की सुबह 4 बजे उसे लेकर सरकारी अस्पताल मुलताई पहुंचे. यहां से बैतूल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. परिजन उसे बैतूल ले जाने के बजाय तत्काल प्राइवेट क्लिनिक ले गए, जहां उसकी मौत हो गई.

झूठी न‍िकली थी श‍िकायत 

एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि दोनों पक्ष नशे में धुत थे. घटना की वजह हिरण मारने की सूचना थी जो कि झूठी निकली थी. दुर्गेश पेशे से ड्राइवर था. हत्या का केस दर्ज कर जांच की जा रही है. आरोपियों को हिरासत में ले ल‍िया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement