Advertisement

गर्भवती पत्नी, बीमार बहन और पैसों की कमी ने बनाया चोर, महाराष्ट्र में आरोपी हुआ गिरफ्तार

कल्याण की बाजारपेठ थाना पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया. उसके पास से दो लाख रुपए से ज्यादा रकम भी जब्त की गई है. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी गर्भवती है और बहन की तबीयत खराब है. पैसों को कमी के कारण वह मजबूरन चोरी करने लगा था.

आरोपी युवक रियाज शेख. आरोपी युवक रियाज शेख.
मिथिलेश गुप्ता
  • कल्याण,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

महाराष्ट्र के कल्याण में पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अब तक तीन वारदातों को अंजाम दिया था. उसके पास से नकद के साथ ही लाखों रुपए का सोना बरामद किया गया है.

दरअसल, 36 साल के रियाज शेख को कल्याण की बाजारपेठ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसने अपने पड़ोसी व्यापारी फारूख शेख के घर दो बार चोरी की थी. चार महीने पहले भी वह यहां चोरी कर चुका था. तब भी पीड़ित ने थाने में घर में हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

Advertisement

रिक्शा चलाता है आरोपी रियाज 

पश्चिमी कल्याण के मेमन मस्जिद इलाके के गुलजार तंगेवाली चाल इलाके में रहने वाले फारूक शेख का शोरुम है. आरोपी रियाज शेख फारुख के घर के सामने ही रहता है और रिक्शा चलाने का काम करता है. फारुख शेख ने बताया कि अगस्त में जब उनके घर में कोई नहीं था, तब किसी ने घर के ताले तोड़ कर 8 तोला सोना और नकदी चुराई थी.

20 दिसंबर को मेरे रिश्तेदार का इंतकाल हो गया था. मैं पूरे परिवार के साथ वहां गया हुआ था. इस रात को भी घर में चोरी हुई. चोर 17 हजार रुपए चुराकर भाग गया था. इसके बाद मैंने फिर से बाजारपेठ थाने में घर में हुई चोरी की वारदात की रिपोर्ट दर्ज कराई.

एक ही घर में दो बार चोरी के बाद पुलिस ने बनाई टीम 

Advertisement

एक ही घर में चोरी की बात सामने आने के बाद वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नरेंद्र पाटिल, अपराध पुलिस निरीक्षक पवार के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक एजी घोलप, पुलिस उपनिरीक्षक अजिंक्य मोरे, पुलिस कांस्टेबल टी. पावशे, बी. बागुल, पी. बाविस्कर, सी. कटकड़े की टीम ने मामले की जांच शुरू की. 

पुलिस ने पाया कि फारुख के पड़ोस में रहने वाला रिक्शा चालक रियाज इन चोरियों का जिम्मेदार है. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की तो रियाज ने फारुख के घर में दो बार चोरी करने और एक बार बारदान गली इलाके में चोरी करने की बात कबूल की. 

दो लाख का सोना और पांच हजार नगद किए बरामद 

पुलिस ने उसके पास से 5 हजार रुपए नकद और 2 लाख 6 हजार कीमत का 9 तोला सोना जब्त किया है. पुलिस ने कहा कि रियाज फिलहाल पुलिस हिरासत में है और आगे की जांच जारी है.

पत्नी गर्भवती और बहन बीमार, इसलिए बना चोर

रियाज ने पुलिस को बताया कि वह रिक्शा चलाने के काम करता है. मगर, घर में बीमार बहन है. पत्नी भी गर्भवती है. इलाज में काफी रुपए खर्च हो रहे थे और कमाई नहीं थी. इसलिए चोरी करना शुरू किया. अब तक तीन चोरियां की थीं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement