Advertisement

धौलपुर: बीच सड़क पर लड़की को फोन नंबर दे रहे युवक की धुनाई, वीडियो वायरल

धौलपुर जिले के निहालगंज थाना इलाके से एक वीडिया वायरल हो रहा है. जिसमें बीच सड़क पर कुछ लोगों के साथ मिलकर बुजुर्ग महिला एक युवक को चप्पल से पीट रही है. बताया जा रहा है कि युवक बीच सड़क पर एक लड़की को अपना फोन नंबर दे रहा था और उसका नंबर मांग रहा था.

बुजुर्ग महिला ने की युवक की पिटाई (फोटो आजतक) बुजुर्ग महिला ने की युवक की पिटाई (फोटो आजतक)
उमेश मिश्रा
  • धौलपुर ,
  • 15 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST
  • बुजुर्ग महिला ने की युवक की चप्पल से पिटाई
  • स्थानीय लोगों ने भी युवक को थप्पड़ मारे
  • युवक लड़की को अपना फोन नंबर दे रहा था

राजस्थान के धौलपुर जिले के निहालगंज थाना इलाके से एक वीडिया वायरल हो रहा है. जिसमें बीच सड़क पर कुछ लोगों के साथ मिलकर बुजुर्ग महिला एक युवक को चप्पल से पीट रही है. बताया जा रहा है कि यह युवक बुजुर्ग महिला के साथ जा रही लड़की को अपना फोन नंबर देकर उसका नंबर मांग रहा था. बस फिर क्या था लोगों ने उसे ऐसा करते हुए देख लिया और पकड़कर धुनाई कर दी. किसी ने पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.  
 
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और युवक को थाने ले गई. पूछताछ में 26 साल के युवक ने पुलिस को बताया कि वो करौली जिले के मडरायल का रहने वाला है. वो जिस लड़की को अपना फोन नंबर दे रहा था. उससे कुछ माह पहले उसकी शादी तय हुई थी फिर परिजनों की वजह से यह रिश्ता टूट गया था. वो एक बार फिर लड़की से बात करना चाहता था इसलिए वो यहां आया था. अचानक बाजार वो लड़की उसे दिख गई और वो बीच में रोककर अपना नंबर उसे देने लगा और उसका मांगने लगा. जिससे एक बार फिर से बातचीत शुरू हो सके. लेकिन यह बात न तो लड़की और उसके साथ में बजुर्ग महिला को पसंद आई.

Advertisement

बीच सड़क युवक की जमकर हुई पिटाई 

बस इस बात को लेकर बाजार में शोर मचना शुरू हो गया. देखते ही देखते वहां पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई और सबने मिलकर उसे पीटना शुरू कर दिया. बुजुर्ग महिला एवं स्थानीय लोगों ने चप्पल और थप्पड़ मारे.

देखें: आजतक LIVE TV

महेंद्र सिंह, पुलिस उप निरीक्षक ने बताया कि करौली जिले मंडरायल का रहने वाला एक व्यक्ति किसी लड़की को मोबाइल नंबर दे रहा था तो वहां पर पब्लिक ने उसे पकड़ लिया और मारपीट की. पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने लेकर आई और इस मामले की जांच की जा रही है. युवक के परिजनों को बुलवाया गया है. लेकिन लड़की और उसके परिवार की तरफ से किसी ने तहरीर नहीं दी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement