Advertisement

Banda: हाथ में पत्नी का कटा सिर लेकर पैदल थाने पहुंचा पति, बोला- मैंने उसे मार डाला

आरोपी कटा सिर लेकर खुद बबेरू थाने पहुंचा और बोला कि मैंने अपनी पत्नी का सिर काट दिया है. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. महिला का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और घायल प्रेमी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आरोपी पत्नी का कटा सिर लेकर खुद बबेरू थाने पहुंचा. आरोपी पत्नी का कटा सिर लेकर खुद बबेरू थाने पहुंचा.
अजय सिंह चौहान
  • बांदा ,
  • 09 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST
  • आरोपी कटा सिर लेकर खुद बबेरू थाने पहुंचा.
  • पत्नी पर करता था शक इसलिए की पत्नी की हत्या.
  • पत्नी के अलावा एक युवक को भी आरोपी ने घायल कर दिया

उत्तर प्रदेश के बांदा में शुक्रवार सुबह एक पति ने अवैध संबंधों के शक में हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. पति ने पहले तो फरसे से अपनी पत्नी की गर्दन काट दी फिर कटे सिर को लेकर बाजार से होता हुआ करीब दो किमी दूर थाने जा पहुंचा. मामला बबेरू थाना क्षेत्र के ग्रामीण मोहल्ले नेतानागर का है. 

यहां रहने वाले किन्नर (35) नाम के व्यक्ति को अपनी पत्नी विमला (28) पर अवैध संबंधों का शक था. जिसकी आज सुबह लगभग 6 बजे उसने फरसे से गर्दन पर वार करके हत्या कर दी. घटना में एक व्यक्ति भी घायल हुआ है, जिसे महिला का प्रेमी बताया जा रहा है. 

Advertisement

अपर एसपी महेंद्र चौहान ने बताया कि आरोपी कटा सिर लेकर खुद बबेरू थाने पहुंचा और बोला कि मैंने अपनी पत्नी का सिर काट दिया है. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. महिला का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और घायल प्रेमी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि खून से लथपथ पीली टीशर्ट, काला लोअर और बाएं हाथ में कटा सिर पकड़े जब कातिल पति बबेरू कस्बे के बाजार से होते हुए थाने की ओर बढ़ा जा रहा था तो राहगीरों में हड़कंप मच गया. लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया. 

अपर एसपी ने बताया कि मामले में हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपी पुलिस हिरासत में है, महिला के कटे सिर को शेष बॉडी के साथ सील कर पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा और घायल प्रेमी का इलाज चल रहा है. वहीं दूसरी ओर घटना के बारे में सुनकर इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और मौके पर पुलिस बल तैनात है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

गाजियाबाद: मॉर्निंग वॉक पर निकले BJP विधायक के रिश्तेदार की हत्या

दिल्ली: युवक की पीट-पीट कर हत्या, पुलिस को प्रेम संबंधों में वारदात का शक

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement