Advertisement

चेन्नई में डॉक्टर पर हमले के बाद शर्ट से पोंछा चाकू, बेखौफ अंदाज में अस्पताल से निकला आरोपी, देखें Video

तमिलनाडु के चेन्नई के कलैगनार सेंटेनरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में तैनात कैंसर के एक डॉक्टर पर जानलेवा मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें आरोपी डॉक्टर की बेरहमी हमला करने के बाद बड़े आराम से अस्पताल से बाहर जाता हुआ दिखाई दे रहा है.

तमिलनाडु के चेन्नई के कलैगनार सेंटेनरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में हुई घटना. तमिलनाडु के चेन्नई के कलैगनार सेंटेनरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में हुई घटना.
प्रमोद माधव
  • चेन्नई,
  • 13 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

तमिलनाडु के चेन्नई के कलैगनार सेंटेनरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में तैनात कैंसर के एक डॉक्टर पर जानलेवा मामले के बाद का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें आरोपी डॉक्टर की बेरहमी हमला करने के बाद बेखौफ होकर अस्पताल से बाहर जाता हुआ दिखाई दे रहा है. इतना ही नहीं वो चुपके से चाकू निकालते, शर्ट से खून पोंछते और अपने दाहिने तरफ छिपाते हुए दिख रहा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
 
इस वीडियो में बैकग्राउंड आवाजें भी सुनाई दे रही हैं. लोग ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, ''अरे उसने काट डाला... पकड़ो उसे... भागने न पाए...'' इसके बाद आरोपी विग्नेश ने भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. वीडियो में उसे सुरक्षाकर्मियों से बहस करते देखा जा सकता है. वहां मौजूद लोग उसे पीटते भी हैं, लेकिन एक महिला बीच-बचाव करती है, जिसके बाद लोग छोड़ देते हैं.

Advertisement

देखिए वीडियो...

बताया जा रहा है कि आरोपी विग्नेश एक कैंसर मरीज का बेटा है, जिसका इलाज चेन्नई के मशहूर डॉक्टर बालाजी जगन्नाथन कर रहे थे. वो अस्पताल में मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत थे. अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि 26 वर्षीय आरोपी ने अपनी मां के इलाज को लेकर बातचीत के दौरान आउटपेशेंट रूम में डॉक्टर पर हमला किया. अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे तुरंत पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. 

अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि डॉक्टर बालाजी जगन्नाथन (53) का इलाज किया जा रहा है. उनकी हालत स्थिर है. इस हमले के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया. डॉक्टर और नर्स अपना विरोध जताने के लिए अस्पताल के बाहर एकत्र हो गए. एक डॉक्टर ने कहा, "हम अपनी ड्यूटी करते हुए सुरक्षित नहीं हैं." मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

इस घटना के बाद डॉक्टरों ने पहले हड़ताल की घोषणा की थी, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम द्वारा उनसे करीब तीन घंटे तक बातचीत करने के बाद उन्होंने हड़ताल वापस ले ली. सुब्रमण्यम ने कहा कि सरकार ने उन्हें अस्पतालों में सुरक्षा के और अधिक उपाय करने का आश्वासन दिया है. इसमें सीसीटीवी कैमरे लगाना, पुलिसकर्मियों की तैनाती और परिचारकों को पहचान पत्र जारी करके उनके प्रवेश को सुव्यवस्थित करना शामिल है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि आरोपी ने डॉक्टर को ओपीडी में बंद कर दिया. इसके बाद उनकी गर्दन, कान के पीछे, छाती, माथे, पीठ, सिर और पेट पर चाकू से वार किया. उनके शरीर से बहुत ज़्यादा खून बह गया. वो दिल के मरीज हैं. एक बार सर्जरी हो चुकी है. इलाज के दौरान उनको दो यूनिट ब्लड चढ़ाया गया है. शहर के कई बड़े डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. उनके लिए प्रार्थनाएं जारी है.

पुलिस आयुक्त ए. अरुण ने अस्पताल का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की है. उपमुख्यमंत्री उदयनिधि ने कहा कि हमलावर अपनी मां के इलाज के लिए छह महीने से अस्पताल आ रहा था. इसलिए उस पर कोई संदेह नहीं था. वारदात से पहले उसने आधे घंटे तक डॉक्टर से चर्चा की थी. इसी दौरान किसी बात पर वो नाराज हो गया और उसने घटना को अंजाम दे दिया. उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement